चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा जयपुर.राजधानी जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में विश्व जनसंख्या दिवस पर राज्य स्तरीय परिवार कल्याण प्रोत्साहन सम्मान समारोह आयोजित हुआ. इसमें चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इस दौरान चिकित्सा मंत्री ने कहा कि विभाग की ओर से लंबे समय से जनसंख्या नियंत्रण पर काम किया जा रहा है. कई बार नसबंदी के ऑपरेशन कराने के बाद भी बच्चे हो जाने के मामले आते हैं, ऐसे में इनकी जांच होनी चाहिए.
हर वर्ग को इससे जोड़ने की कोशिश :उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को ये समझ आ गया है कि परिवार छोटा होना चाहिए. अन्य वर्ग लोगों को भी ये समझाने के लिए विभाग की ओर से एक योजना बनाकर काम किया जाएगा. आम आदमी बेटे की चाह में परिवार बढ़ाता जाता है. उसे समझाना होगा कि बेटी या बेटा, सब समान हैं, इस संदेश को जब तक घर-घर तक नहीं पहुंचाएंगे, तब तक के हर वर्ग जनसंख्या नियंत्रण के साथ नहीं जुड़ पाएगा. कोशिश यही है कि हर वर्ग को इससे जोड़ा जाए.
पढ़ें. Chief Minister Samwad : आज सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 50 लाख लाभार्थियों के खातों में 1005 करोड़ रुपए ट्रांसफर
नसबंदी फेल होने के प्रकरणों पर उठाए सवाल :उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र का उदाहरण देते हुए बताया कि ऑपरेशन कराने के बाद भी बच्चे हो जाने के कुछ केस आए हैं. इनकी जांच कराने के लिए कहा गया है. नसबंदी फेल होने के प्रकरणों की जानकारी लेंगे. ऐसे केस में जिनकी शिकायत आई है, उन्हें जो पीड़ा हुई है उनके लिए भी कार्य योजना बनाकर काम किया जाएगा.
कई भर्तियां होंगी:विभाग में 2006 से वीआरएस पर रोक लगा रखी थी, जिन्हें परसादी लाल मीणा ने चिकित्सा मंत्री बनते ही खोल दिया था. उन्होंने कहा कि हर जिले पर मेडिकल कॉलेज खोल रहे हैं, नई जनरेशन में खूब डॉक्टर आएंगे. खूब भर्ती होगी. जिन सीएचसी, पीएचसी में डॉक्टर नहीं थे, वहां पर भी डॉक्टर काम कर रहे हैं. उन डॉक्टर्स का भी मन ये है कि 2 साल तक यहां मन लगाकर काम करेंगे और जो अच्छा काम करेंगे उनके लिए 2 साल बाद जरूर विचार किया जाएगा. इसके अलावा अब 20 हजार पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की जा रही है. कोशिश यही है कि अगस्त से पहले पहले सभी पीएचसी- सीएचसी में 100 % स्टाफ लगा दिया जाए और अगस्त तक कहीं भी पोस्ट खाली नहीं रहेगी.
SMS अस्पताल में पानी भरने पर ये कहा :वहीं, एसएमएस अस्पताल में सोमवार को पानी भरने से पसरी अव्यवस्थाओं को लेकर चिकित्सा मंत्री ने टका सा जवाब देते हुए कहा कि जयपुर के कई अस्पताल पुराने हैं. एसएमएस अस्पताल भी पुराना है. नया आईपीडी टावर बन रहा है, वहां कोई समस्या नहीं आएगी. सबका नवीनीकरण कर रहे हैं. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एसीएस शुभ्रा सिंह ने की. इस वर्ष 'आजादी के अमृत महोत्सव में हम लें संकल्प, परिवार नियोजन को बनाएंगे खुशियों का विकल्प' थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया.