जयपुर. लोकसभा चुनाव के तहत प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान जारी है. हर कोई लोकतंत्र में अपनी-अपनी भागीदारी निभा रहा है. ऐसे में निर्वाचन विभाग की पहल पर विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा में भी महिला कर्मिक मतदान केन्द्र बनाया गया है.
जयपुर में कई मतदान केन्दों पर सिर्फ महिला कर्मिक ड्यूटी निभाते हुए जयपुर शहर समिति सहित कई अन्य कस्बों में इस बार विधानसभा की तर्ज पर निर्वाचन विभाग ने महिला कार्मिक मतदान केंद्रों की स्थापना की है. जयपुर के चौमूं कस्बे की बात करें तो यहां भी एक महिला मतदान केंद्र स्थापित किया गया है. जहां पर सभी कार्यकर्ता महिलाएं हैं.
वहीं जब इस बारे में मतदान करने आई महिलाओं से बात की गई तो उनका कहना था कि विधानसभा चुनाव में भी इस तरह का नजारा देखने को मिला था. लोकसभा चुनाव में भी महिलाओं को जिस तरह से आगे बढ़ाए जा रहा है. वह काफी काबिले तारीफ है.
महिलाओं ने कहा कि पहले जब वोट डालने जाया करते थे तो पोलिंग बूथ पर सिर्फ पुरुष कर्मचारी ही मौजूद रहते थे. लेकिन अब जिस तरह से यह शुरुआत की गई है, वह काफी अच्छी है. महिलाओं का यह भी कहना था कि जब भी अंदर वोट डालने जाती हैं और वहां महिलाएं पोलिंग अधिकारी के रूप में मौजूद होती हैं तो वे खुद को सहज महसूस करती हैं.