राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कमरे में मिला महिला का लहूलुहान शव, दुष्कर्म की आशंका - Crime in Jaipur

जयपुर में महिला की हत्या का मामला सामने आया है. मौके पर मिले सबूतों के (Woman Murdered in Jaipur) आधार पर दुष्कर्म के बाद हत्या का शक जताया जा रहा है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा है. रिपोर्ट आने के बाद खुलासा किया जाएगा.

कमरे में मिला महिला का लहूलुहान शव
कमरे में मिला महिला का लहूलुहान शव

By

Published : Oct 20, 2022, 4:09 PM IST

जयपुर.राजधानी के बस्सी थाना इलाके में गुरुवार को महिला का शव बिस्तर पर लहूलुहान अवस्था में (Woman Found Dead in House in Jaipur) पड़ा मिला. सूचना पर डीसीपी ईस्ट राजीव पचार सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची. एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डीसीपी ईस्ट राजीव पचार ने बताया कि महिला (45) का अपने पति के साथ तलाक का केस चल (Woman Murdered in Jaipur) रहा था. इसके चलते वह पिछले 10 साल से अपने ननिहाल में रह रही थी. उसके चार बच्चे हैं, जो अपने पिता के साथ रह रहे हैं. महिला का कमरा मुख्य सड़क से 50 मीटर की दूरी पर ही है. मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम को क्राइम सीन से कई महत्वपूर्ण एविडेंस मिले हैं.

पढ़ें. Jaipur: कमरे में मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

सबूतों के आधार पर शक जताया जा रहा है कि महिला के साथ पहले रेप किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई. मौके से मिले सबूतों के आधार पर पत्थर से सिर पर वार कर महिला की हत्या करने की बात सामने आ रही है. पुलिस को मौके से हत्या की वारदात में प्रयुक्त पत्थर भी बरामद किया है. पुलिस ने अपने स्तर पर अनुसंधान शुरू कर दिया है. वहीं, रेप की पुष्टि मेडिकल बोर्ड से होने वाले पोस्टमार्टम और एफएसएल की रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details