कालवाड़ (जयपुर). राजस्थान में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 11 हजार 930 पर पहुंच गया है. ऐसे में जोबनेर थाना क्षेत्र के बोराज में शुक्रवार को फिर एक 32 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद यहां कुल संख्या 7 पर पहुंच चुकी है.
घटना की जानकारी मिलते ही थाना अधिकारी शिव शंकर चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके को सैनिटाइज करवाया. वहीं बाद में इलाके को सील कर दिया. वहीं दूदू सीएमएचओ श्याम सुन्दर दायमा सहित चिकित्सा टीम मौके पर पहुंचकर महिला को जयपुर के अस्पताल में भिजवाया.
पढ़ेंःराजस्थान इंटेलिजेंस के ऑपरेशन के आखिरी दिन तक ISI को सैन्य ठिकानों की सूचनाएं भेज रहे थे दोनों जासूस...
चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि महिला के ब्रेस्ट में गांठ होने की वजह से 2 दिन पहले महिला ने अपनी जांच करवाई थी. जिसका शुक्रवार को ब्रेस्ट का ऑपरेशन होना था. 2 दिन पहले हॉस्पिटल वालों ने महिला की कोरोना जांच की थी. जिसमें महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई.
महिला ने अपनी जांच निजी हॉस्पिटल में करवाई थी. ऐसे में हॉस्पिटल ने दूदू सीएमएचओ श्याम सुंदर दायमा को यह जानकारी दी. जिसके बाद सीएमएचओ ने तुरंत प्रभाव से जोबनेर थाना क्षेत्र के बोराज और थाना अधिकारी को बताने के बाद एरिया को सील करवाया.
पढ़ेंःISI को सैन्य ठिकानों की अति गोपनीय सूचनाएं देने वाले 2 जासूस गिरफ्तार
वहीं महिला की ट्रैवल हिस्ट्री देखी जा रही है. परिवार वालों को घर पर ही क्वॉरेंटाइन किया गया है. जोबनेर थाना पुलिस ने बोबास को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है. बता दें कि थाना क्षेत्र में 4 दिन पहले भी 2 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को नेगेटिव आई है.