बगरू (जयपुर). रीको क्षेत्र स्थित बालाजी सोनी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान 40 साल की नारंगी देवी पत्नी शंकरलाल शर्मा निवासी हरध्यानपुरा की मौत हो गई. इससे आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. बाद में बगरू और सेज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से समझाइश की.
वहीं अस्पताल के डॉ. आलोक त्यागी का कहना है कि ऑपरेशन के बाद वार्ड में शिफ्ट करने के दौरान मरीज को हार्ट अटैक आ गया. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. काफी प्रयास के बाद भी मरीज को नहीं बचाया जा सका. परिजनों ने हंगामा किया तो उन्हें पोस्टमार्टम करवाने की सलाह दी है. जिससे मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा. मरीज की मौत हार्ट अटैक से हुई है.
इधर परिजनों ने इलाज में डॉक्टरों के लापरवाही बरतने के चलते नारंगी देवी की मौत होने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि नारंगी देवी को ऑपरेशन के लिए हॉस्पिटल लाए थे और गुरूवार प्रातः दस बजे ऑपरेशन होना था, लेकिन हॉस्पिटल के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते ऑपरेशन 2 घंटे लेट हुआ. महिला का अपेंडिक्स का ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के दौरान हॉस्पिटल के कर्मचारियों की ओर से लापरवाही बरती गई.
परिजनों ने कहा कि कर्मचारियों की लापरवाही के कारण नारंगी देवी की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई. महिला की मौत हो जाने के बाद दो घंटे हॉस्पिटल के कर्मचारियों की ओर से महिला के परिजनों ने महिला से मिलने की बात कही तो हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने परिजनों को मिलने के लिए इनकार कर दिया. कुछ देर तक महिला से मिलने के लिए परिजनों ने जिद बहस की. ऐसे करते करते लगभग चार घंटे बीत जाने के बाद भी परिजनों को हॉस्पिटल की ओर से कोई जानकारी नहीं मिली. हॉस्पिटल के कर्मचारियों का हावभाव देखकर परिजनों को अंदेशा हुआ कि महिला के साथ कुछ अनहोनी हो गई है. जब परिजन महिला से मिलने के लिए गेट पर गए तो हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने परिजनों को धक्के मारकर बाहर निकाल दिया, लेकिन परिजनों को अंदेशा था कि नारंगी के साथ कुछ अनहोनी हुई है.