जयपुर. प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में अब बीजेपी महिला मोर्चा भी सक्रिय हो गया है. प्रदेश में बढ़ते महिला अपराध और दुष्कर्म खिलाफ अब बीजेपी महिला का हल्ला बोल आंदोलन करने जा रहा है. 5 जुलाई को राजधानी जयपुर में महिला मोर्चा की ओर से थाली नाद प्रदर्शन होगा. सांसद दीया कुमारी ने कहा कि आज महिलाएं घर से बहार निकलने में डरती हैं. बच्चियां स्कूल-कॉलेज में सुरक्षित नहीं हैं. वहीं, मोर्चे की प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा ने कहा कि महिलाओं और बच्चियों को सुरक्षा देने में नाकम रही गहलोत सरकार को सत्ता से बाहर निकालने के लिए मोर्चे की महिलाएं सिर पर काली पट्टी बांध, हाथों में थाली और चम्मच से नाद करेंगी.
महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित नहीं : सांसद दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में जिस तरह से महिलाओं पर लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं, वह चिंताजनक है. सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है, उन्हें महिलाओं के ऊपर होने वाली हिंसा की घटनाएं दिखाई नहीं दे रही हैं. हर दिन हर जिले से महिलाओं और बच्चियों के साथ होने वाली दुराचार की घटनाएं सामने आ रही हैं.
पढ़ें :BJP Targets Congress: राजस्थान में कांग्रेस की यह अंतिम सरकार होगीः सीपी जोशी
महिलाएं बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं. न घर में और ना बाहर. बच्चियां स्कूल-कॉलेज में सुरक्षित नहीं हैं. यहां तक कि अब सड़क पर भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. घर से बाहर निकलने में डर रही हैं. दीया कुमारी ने कहा कि महिलाओं के ऊपर हो रही दुष्कर्म और हिंसा की घटनाओं के विरोध में बीजेपी महिला मोर्चा की ओर से 5 जुलाई को राजधानी जयपुर में सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन होगा. दीया कुमारी ने कहा कि महिलाओं में सरकार की लचर कानून-व्यवस्था के चलते गुस्सा है और डर भी है कि जिस सरकार को उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए चुना, वह सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रही. महिलाएं अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही हैं. इस तरह असुरक्षा की भावना महिलाओं में पहले कभी नहीं देखी गईं और जो आंकड़े बता रहे हैं वह भी डराने वाले हैं.
थाली नाद आंदोलन : महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा ने कहा कि गहलोत सरकार के समय में इस तरह से महिलाएं त्रस्त और डरी हुई हैं कि वे घरों से बाहर निकलने में मुश्किल महसूस कर रही हैं. इन बहनों की आवाज बनने का प्रयास भारतीय जनता पार्टी कर रही है और इसमें महिला मोर्चा भी अपनी लगातार भूमिका निभा रहा है. महिलाओं के हक और उनको न्याय के लिए महिला मोर्चा लगातार सरकार के सामने आवाज उठाता रहा है, लेकिन ये सरकार गूंगी और बहरी हो चुकी है. इसलिए महिला मोर्चा को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है.
मूंदड़ा ने कहा कि यह 5 जुलाई को जयपुर में महिलाओं की सुरक्षा और न्याय देने में नाकाम रही इस गहलोत सरकार को सत्ता से भगाने के लिए थाली नाद आंदोलन होगा. जिसमें प्रदेश भर की सैकड़ों महिलाएं सिर पर काली पट्टी बांध और हाथों में थाली और चमच के जरिए नाद करेंगीं. मूंदड़ा ने कहा कि इस सरकार को ताली बजाते हुए कहा जाएगा कि अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आप चले जाइए. आपकी कोई आवश्यकता नहीं है. कांग्रेस शासन को जनता ने देख लिया है कि किस तरह से महिलाओं का शोषण इस सरकार में हुआ है.