राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नवरात्र में ऐसे करें पूजा और चढ़ाएं ये चीजें...तो होंगी हर मनोकामनाएं पूरी - jaipur

6 अप्रैल से चैत्र महा नवरात्रि शुरू हो रही है. जो 14 अप्रैल तक चलेंगे. इस बार के नवरात्र पिछले के नवरात्रों से ज्यादा खास है.

नवारात्रा में ऐसे करें पूजा और चढा़एं ये चीजें...तो होंगी हर मनोकामनाएं पूरी

By

Published : Apr 5, 2019, 9:52 AM IST

Updated : Apr 5, 2019, 10:08 AM IST

जयपुर.6 अप्रैल से चैत्र महा नवरात्रि शुरू हो रही है. जो 14 अप्रैल तक चलेंगे. इस बार के नवरात्र पिछले के नवरात्रों से ज्यादा खास है. क्योंकि इस नवरात्र में सर्वार्थसिद्धि योग बन रहा है.शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि काल वैसे तो अपने आप में शुभ मुहूर्त समय होता, हैं लेकिन अगर कोई शुभ योग बन जाता है तो उसमें किये गये सभी कार्य सिद्ध और सफल हो जाते है.

नवारात्रा में ऐसे करें पूजा और चढा़एं ये चीजें...तो होंगी हर मनोकामनाएं पूरी
कहा जाता है कि नवरात्र के दिनों में उपवास के समय जौ, जल और फल का ही सेवन करना चाहिए.दिन में कम से कम 2 घन्टे मौन रहना चाहिए .श्री दुर्गा सप्तसती की दोनों समय श्रद्धा पूर्वक पाठ करना चाहिए. 9 दिनों तक हर रोज सूर्योदय के समय, दोपहर के समय एवं सूर्यास्त के समय 108-108 बार इस मंत्र- ॐ आदित्याय नमः का जप करें. माता के इस मंत्र के जप से मां शैलपुत्री की उपासना स्वतः ही हो जाती हैं.

पूजा करते समय इन बातों का रखे ध्यान
- नवरात्र के नौ दिनों तक माता की पूजा में तुलसी, आंवला, दूर्वा, मदार और आक के फूल नहीं चढ़ाने चाहिए.
- माता को सबसे अधिक पसंद लाल रंग के फूल व रंगों का प्रयोग आता हैं.
- लाल फूल नवरात्र के हर दिन मां दुर्गा को अर्पित करना चाहिए.
- घर में मां दुर्गा की दो या तीन मूर्तियां या फोटों नही रखना चाहिए.
- मां दुर्गा की पूजा हमेशा धुले हुये वस्त्र पहनकर करनी चाहिए.
- नवरात्र में महिलाएं पूजा के समय अपने बाल बंधे ही रखना चाहिए.।

नवरात्रि में मां दुर्गा को चढ़ाए ये चीज
नवरात्र के नौ दिनों तक दुर्गा मां को सुबह के समय हर रोज शुद्ध जल में लाल पुष्प और लाल कुमकुम डला हो माता को चढ़ायें. अंतिम दिन माता को सुहाग की सामग्रिया जिसमें हरी चुड़िया शामिल हो भेट करें. ऐसा करने से माता आपके घर परिवार की सभी बाधाएं, समस्याएं सदैव के लिए दूर कर देती है.

Last Updated : Apr 5, 2019, 10:08 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details