राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनकड़ ने की राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट

राजस्थान के नए राज्यपाल कलराज मिश्र से बुधवार को पश्चिम बंगाल के नवनियुक्त राज्यपाल जगदीप धनखड़, भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी, किरण माहेश्वरी और कुलपति आरके कोठारी सहित कई लोगों ने मुलाकात की

कलराज मिश्र, kalraj mishra

By

Published : Sep 11, 2019, 6:59 PM IST

जयपुर.राजस्थान के नए राज्यपाल कलराज मिश्र से बुधवार को पश्चिम बंगाल के नवनियुक्त राज्यपाल जगदीप धनखड़, भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी, किरण माहेश्वरी और कुलपति आरके कोठारी सहित कई लोगों ने मुलाकात की. राज्यपाल मिश्र से उनकी यह शिष्टाचार भेंट रही इस भेंट के दौरान देवनानी ने कलराज मिश्र को वीर सावरकर की पुस्तक भी भेंट की.

राज्यपाल से मिले जगदीप धनखड़

बताया जा रहा है पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने राज्यपाल से हुई इस मुलाकात के दौरान अजमेर के एमडीएस विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति और विश्विद्यालय से जुड़ी समस्याओं की जानकारी कलराज मिश्र को दी.

पढ़ें: भरतपुर की ऐतिहासिक सुजान गंगा नहर बनी सेप्टिक नहर

साथ ही राजस्थान सरकार के स्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा पर भी बातचीत की. वहीं राजस्थान के विश्वविद्यालयों के कुलपति को हटाने से जुड़े हाल ही में पारित किए गए विधेयक की खामियों की जानकारी भी देवनानी ने नए राज्यपाल कलराज मिश्र को दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details