जयपुर.राजस्थान के नए राज्यपाल कलराज मिश्र से बुधवार को पश्चिम बंगाल के नवनियुक्त राज्यपाल जगदीप धनखड़, भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी, किरण माहेश्वरी और कुलपति आरके कोठारी सहित कई लोगों ने मुलाकात की. राज्यपाल मिश्र से उनकी यह शिष्टाचार भेंट रही इस भेंट के दौरान देवनानी ने कलराज मिश्र को वीर सावरकर की पुस्तक भी भेंट की.
बताया जा रहा है पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने राज्यपाल से हुई इस मुलाकात के दौरान अजमेर के एमडीएस विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति और विश्विद्यालय से जुड़ी समस्याओं की जानकारी कलराज मिश्र को दी.