मंदिरों में पूजा के साथ न्यू ईयर का स्वागत जयपुर. नई उम्मीदों के साथ नया साल 2023 आ चुका है और लोग इसे सेलिब्रेट करने में भी जुटे हुए हैं. राजधानी में हर तरफ से नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. साल 2023 का लोगों ने अपने-अपने अंदाज में स्वागत किया. किसी ने माता-पिता के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया, तो किसी ने भगवान के दर्शन करने के साथ साल की शुरुआत की. जयपुर के प्रमुख मंदिरों (new year in jaipur temple) के कपाट भी सुबह 4:30 बजे से खुल गए. तभी से भक्तों का भगवान के दर्शन कर मंगल कामना का दौर भी शुरू हो गया.
झांकियों के समय में बदलाव: भक्तजन अपने आराध्य गोविंददेवजी का दर्शन ज्यादा देर कर सके, इसके लिए मंदिर में झांकियों के समय में भी बदलाव किया गया. मंगला झांकी सुबह 4:30 बजे से 1 घंटे तक रखी गई. धूप झांकी में 15 मिनट कम कर राजभोग झांकी में आधा घंटा और ग्वाल झांकी में 15 मिनट बढ़ाए गए. इसके अलावा संध्या आरती और शयन आरती में ठाकुर जी आधे घंटे अधिक दर्शन देंगे.
मंदिरों में पूजा के साथ न्यू ईयर का स्वागत पढ़ें:नए साल की पूर्व संध्या पर मंदिरों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, देव दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तगण
भक्तों के आने का सिलसिला जारी: मोती डूंगरी गणेश मंदिर में प्रथम आरती से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया. प्रथम पूज्य के दर्शन कर भक्तों ने विशेष पूजा अर्चना की. नव वर्ष के पहले दिन मंदिर में भक्तों की भीड़ आम दिनों से ज्यादा देखने को मिली. उधर, ताड़केश्वर मंदिर में भी भगवान शिव के दर्शन और जलाभिषेक करने के लिए सुबह से भक्त कतारबद्ध होकर मंदिर में पहुंचे और यहां भगवान का अभिषेक कर मनोकामना मांगी.
शहर भर में दूध पिलाया गया: इससे पहले 31 दिसंबर की शाम शहर भर में दूध पिलाया गया. इन आयोजन को करने का मकसद यही था कि युवाओं को शराब नहीं बल्कि दूध से दोस्ती करनी चाहिए. साथ ही परकोटे के बाजारों को भी सजाया गया. निगम प्रशासन की ओर से भी साफ-सफाई का ध्यान रखा जा रहा है. कोरोना काल के बाद इस बार लोगों में नए साल का स्वागत करने को लेकर ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है.
भगवान सांवरिया सेठ के दर्शन को उमड़े भक्त
चितौड़गढ़ के भादसोड़ा चौराहा स्थित प्राकट्य स्थल भगवान सांवरिया सेठ की जन्मस्थली पर नए साल के पहले दिन रविवार को देश के कोने-कोने से हजारों लोग पहुंचे और भगवान के दर्शन कर सुख समृद्धि की मनोकामना की. सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. कतार बद्ध होकर भक्तों ने अपनी बारी का इंतजार किया और भगवान के दर पर शीश नवा कर आशीर्वाद पाया. राजस्थान और मध्य प्रदेश के साथ-साथ गुजरात महाराष्ट्र बैंगलोर उत्तर प्रदेश बिहार आदि से भी लोग दर्शन के लिए आए.
दादाबाड़ी प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल हुए मंत्री प्रमोद जैन भाया
झालावाड़ के झालरापाटन कस्बे में रविवार को राजस्थान के खनन एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने जैन श्वेतांबर समाज की ओर से आयोजित दादाबाड़ी प्रतिष्ठा महोत्सव के कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान मंत्री ने प्रदेश वासियों को नववर्ष की बधाई भी दी. मंत्री प्रमोद जैन भाया ने आचार्य जैन मणिप्रभ सुरीश्वर जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद भी लिया. राजस्थान के खनन एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने नव वर्ष की शुरुआत आज धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होकर की. इसी के तहत आज मंत्री प्रमोद जैन भाया झालावाड़ के झालरापाटन शहर पहुंचे जहां जैन श्वेतांबर समाज की ओर से आयोजित दादाबाड़ी प्रतिष्ठा महोत्सव के कार्यक्रम में शिरकत की और जैन संतों का आशीर्वाद लिया.