जयपुर. प्रदेश में मानसून की एंट्री के दूसरे दिन सोमवार को कई शहरों में मेघ जमकर बरसे. जयपुर शहर के कई इलाकों इस बारिश से तरबतर हो गए. वहीं श्रीगंगानगर, अलवर, राजसमंद, झुंझुनूं, सीकर, चित्तौड़गढ़, कोटा जिले में भारी बारिश दर्ज की गई. जयपुर जिले में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं झुंझुनू, चूरू, सीकर, अलवर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, नागौर, अजमेर और भीलवाड़ा जिलों में येलो अलर्ट है.
विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में बारिश का यह दौर बना रहेगा. वहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने 28-29 जून को बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. कम दबाव के क्षेत्र से पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी. वहीं 29 जून को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश होगी. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में बरसात के आसार हैं. यहां अगले 2-3 दिन कुछ जगहों पर हल्की, तो कहीं भारी बारिश होने की संभावना बताई जा रही है.
पढ़ेंःमानसून के आगमन की बारिश में डूबा श्रीगंगानगर मुख्यालय, 5 घंटे बाद भी नहीं हुई पानी की निकासी
मौसम विभाग का कहना है कि ओडिशा और आसपास के झारखंड क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. कम दबाव दो-तीन दिनों में उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा. अभी मानसून की ट्रफ लाइन भी सामान्य अवस्था से गुजर रही है. गौरतलब है कि जब राजस्थान और पाकिस्तान के इलाके में लो प्रेशर सिस्टम बनता है, तब उससे निकलने वाली रेखा ट्रफ लाइन कहलाती है. यह लाइन अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी के साथ दोनों ओर से हवाएं खींचती है. इसी वजह से मानसून सक्रिय होता है.
पढ़ेंःमेवाड़ में अच्छी बारिश के लिए महाप्रसादी का आयोजन, देखें वीडियो
अगले 24 घंटे में यहां होगी बारिशः मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक कम दबाव के क्षेत्र से पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में बारिश होगी. यहां आगामी चार-पांच दिन हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान को छोड़कर सभी जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी. विभाग का कहना है कि प्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है. अगले 24 घंटों में यहां सावधानी बरतने की जरूरत है. कम दबाव का क्षेत्र की वजह से पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्से में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं. हालांकि बीकानेर और जोधपुर संभाग में फिलहाल हल्की मध्यम बरसात का ही दौर चलेगा.