राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मौसम विभाग ने प्रदेश के 9 जिलों में अगले 48 घंटे के लिए जारी किया अलर्ट

राजस्थान में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने प्रदेश में आगामी 24 घंटे के लिए 9 जिलों में अलर्ट भी जारी किया है. वहीं अगले 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

weather department jaipur, barish alert jaipur, मौसम विभाग जयपुर न्यूज, भारी बारिश अलर्ट जयपुर

By

Published : Sep 4, 2019, 10:05 AM IST

जयपुर. प्रदेश के कई इलाकों में लगातार बारिश का दौर जारी है तो कई इलाके जलमग्न है. ऐसे में मौसम विभाग ने एक बार फिर पूर्वी राजस्थान के 9 जिलों में आगमी 48 घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है. हालांकि प्रदेश में औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है. राजस्थान में मंगलवार को कई जगह हल्की बूंदाबांदी हुई. वहीं अधिकांश इलाकों में हल्के बादल भी छाए रहे. मौसम विभाग की मानें तो विभाग की ओर से प्रदेश में आगामी 24 घंटे के लिए 9 जिलों में अलर्ट भी जारी किया हुआ है. वहीं अगले 48 घंटे में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

राजस्थान के 9 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

बता दें कि पहले ही कई जिलों में अलर्ट जारी किया हुआ है. वहीं पिछले 24 घंटों में राजस्थान के अजमेर में सबसे ज्यादा 54.6 बारिश रिकॉर्ड की गई है. बात करें झील नगरी उदयपुर की तो उदयपुर में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. जिससे वहां की झीलों में पानी की आवक तेज हो चुकी है. कई झीलों के गेट भी खोल दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें. गणपति बप्पा ने उड़ाया राफेल से लेकर चंद्रयान-2, शोभायात्रा में दिखी झलकियां

जयपुर मे मंगलवार को बारिश देखने को नहीं मिली. जिससे वहां पर उमस और गर्मी का दौर भी लगातार बना रहा. वहीं आमजन को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है.

मौसम विभाग ने इन जिलों में किया भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो विभाग की ओर से प्रदेश के पूर्वी राजस्थान के भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद ,उदयपुर, बारां जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details