चौमू. राजधानी जयपुर के चौमू कस्बे में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर चौमू SDM अभिषेक सुराणा ने अनूठी पहल की है. SDM ऑफिस में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर वॉल पेंटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
जिसमें सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया है. इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है. इस दौरान छात्र छात्राओं ने वॉल पेंटिंग के जरिए मतदाता सूची में नए मतदाताओं को नाम जुड़वाने का संदेश दिया.
पढ़ें-जयपुरः चौमू नगर पालिका ने महिला की थड़ी हटाई, टीम पर भेदभाव का आरोप
एसडीएम अभिषेक सुराना ने बताया कि यह अभियान 20 नवंबर से शुरू हुआ था जो 20 दिसंबर तक चलेगा. इस अभियान के तहत स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है.
जयपुरः चौमू नगर पालिका ने महिला की थड़ी हटाई, टीम पर भेदभाव का आरोप
चौमू (जयपुर).राजधानी के चौमू कस्बे में नगर पालिका ने शनिवार को अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया. सुबह-सुबह बंधे चौराहे पर नगर पालिका प्रशासन का अतिक्रमण हटाने के लिए एक दस्ता पहुंच गया. इस पर लोगों की ओर से अतिक्रमण हटाने वाले दस्ते पर भेदभावपूर्ण तरीके से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.