राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: बिना कतार में लगे बीजेपी विधायक ने किया वोट तो मतदाता ने जताई नारजगी

जयपुर के आमेर से विधायक सतीश पुनिया पर मतदाताओं का आरोप. लाइन तोड़कर मतदान करने पहुंचे विधायक महोदय.

By

Published : May 6, 2019, 11:51 AM IST

विरोध करता मतदाता

जयपुर. शहर के निर्माण नगर स्थित मतदान केंद्र में मतदाताओं ने आमेर विधायक सतीश पुनिया का विरोध किया. मतदाताओं ने आरोप लगाया है कि विधायक बिना लाइन में लगे मतदान कक्ष में घुस गए. मतदाताओं का आरोप है कि मतदान अधिकारी बिना कतार में लगे वीआईपी लोगों को मतदान करने की अनुमति दे रहे हैं.

बिना कतार में लगे बीजेपी विधायक ने किया वोट तो मतदाता ने जताई नारजगी

दरअसल, बीजेपी विद्यायक सतीश पुनिया अपने परिवार के साथ निर्माण नगर स्थित ब्राइट फ्यूचर स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर वोट करने पहुंचे. इस दौरान वे बिना कतार में खड़े हुए सीधा मतदान करने पहुंच गए. जिसको लेकर कतार में खड़े मतदाताओं ने आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि जनता कड़ी धूप में कतार में खड़ी है और नेतागण सीधे मतदान करने पहुँच रहे. वहीं मतदान अधिकारी उन्हें रोक भी नहीं रहे हैं. इसके लेकर मतदाताओं और पुलिस के बीच बहस भी हुई.

लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवे चरण की वोटिंग जारी है. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में कुल 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. जिसमें राजस्थान की 12 सीटें शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details