राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

युवक से मारपीट कर 1 लाख से अधिक रुपए छीनने का वीडियो वायरल - Chomu News

जयपुर के चौमूं में स्थित सामोद थाना इलाके में एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. युवक के साथ मारपीट कर बदमाश युवक से एक लाख रुपए से अधिक लूट ले गए. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल, वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता.

युवक से मारपीट  जयपुर की ताजा खबरें  चौमूं न्यूज  रुपए छीनने का वीडियो वायरल  video viral  beat up young man  jaipur latest news  Chomu News
रुपए छीनने का वीडियो वायरल

By

Published : Jun 15, 2021, 6:22 PM IST

चौमूं (जयपुर).सामोद थाना इलाके के नांगल भरड़ा में एक युवक के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में चार पांच लोग एक युवक पर लाठी और सरियों से हमला करते नजर आ रहे हैं. पीड़ित विकास गुर्जर ने मारपीट का मामला सामोद पुलिस थाने में दर्ज करवाया है.

यह भी पढ़ें:पूर्व मंत्री भड़ाना के बेटे की दबंगई का VIDEO वायरल, होटल में खाना खाने के बाद पैसे मांगे तो निकाल लिए हथियार

पीड़ित ने बदमाशों पर मारपीट कर 1 लाख 37 हजार रुपए छीनने का आरोप भी लगाया है. पीड़ित ने बताया, वह अपने चार मित्रों के साथ नांगल भरड़ा गांव में बैठा हुआ था. सभी दोस्त कोल्ड ड्रिंक पी रहे थे. उसी समय कैंपर गाड़ी में करीब 10 लोग सवार होकर आए. सभी ने आते ही एक राय होकर पाइप और सरियों से अचानक हमला कर दिया. हमले के दौरान विकास गुर्जर घायल हो गया.

रुपए छीनने का वीडियो वायरल

मौके पर मौजूद साथियों ने बीच-बचाव किया. उसके बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. पीड़ित विकास गुर्जर ने पांच से अधिक लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इधर, पुलिस आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details