राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 18,476 वाहन जब्त, वसूला गया 1.66 करोड़ रुपए का जुर्माना

जयपुर पुलिस की ओर से लॉकडाउन और धारा 144 की पालना करवाई जा रही है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई भी लगातार जारी है. जयपुर शहर में शुक्रवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 15 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया गया है.

violating lockdown, vehicles seized, jaipur news, जयपुर पुलिस
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 18,476 वाहन जब्त

By

Published : Jul 25, 2020, 4:16 AM IST

जयपुर. शहर में राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 का उल्लंघन करने वाले 69,427 वाहनों के खिलाफ अब तक कार्रवाई की गई है. 91.44 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया है. राजधानी जयपुर के 50 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है. विभिन्न थाना क्षेत्रों के करीब 291 चिन्हित स्थानों पर आंशिक कर्फ्यू लगा हुआ है.

कर्फ्यू क्षेत्रों में पुलिस के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. जयपुर शहर में लॉकडाउन की पालना के लिए विभिन्न स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की जा रही है. अनावश्यक और बिना कारण घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में ड्रोन कैमरा के माध्यम से एक गली मोहल्लों में भी निगरानी रखी जा रही है.

खाद्य आपूर्ति वितरण केंद्रों, आवश्यक वस्तुओं की दुकानें, डेयरी बूथों और दवाओं की दुकानों पर सामाजिक दूरी की निगरानी भी ड्रोन कैमरा से हो रही है. कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों की ट्रेवल्स हिस्ट्री और उनके संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर रखा गया है. सभी क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर राउंड दा क्लॉक पुलिस बल नियोजित किया गया है. क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर तैनात पुलिस बल का घर या थाने पर आना-जाना पूर्णतया निषेध है.

ये भी पढ़ें:जयपुर: अधिकारियों ने पौधारोपण कर मनाया आयकर दिवस, पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया

जयपुर शहर में सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना से संबंधित अफवाह फैलाने वालों पर जयपुर पुलिस की सोशल मीडिया सेल और साइबर ब्रांच द्वारा निरंतर साइबर पेट्रोलिंग के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्णतया पालना के लिए ड्रोन कैमरे के जरिए निगरानी की जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के आधार पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को चिंन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:जयपुर: अधिकारियों ने पौधारोपण कर मनाया आयकर दिवस, पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया

सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क नहीं पहनने पर अब तक 15,814 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 31,39,200 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है. सार्वजनिक स्थान पर लोगों द्वारा थूकने पर अब तक 76 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15,200 रुपये का जुर्माना वसूला गया है. वहीं, सार्वजनिक स्थान पर लोगों द्वारा शराब का सेवन करने पर अब तक 49 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 24,500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details