जयपुर. शहर की करधनी थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने बुधवार को 6 शातिर मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया है. दो विधि से संघर्षरत किशोर निरुद्ध किए गए हैं. आरोपियों के कब्जे से 8 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं. सभी मोटरसाइकिल करधनी, झोटवाड़ा, मुरलीपुरा और कालवाड़ इलाके से चोरी की गई थीं. आरोपियों से दो दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों का भी खुलासा हुआ है.
डीसीपी वेस्ट संजीव नैन के मुताबिक जयपुर पश्चिम इलाके में मोटरसाइकिल चोरी होने की काफी वारदातें हो रही थीं. मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों की रोकथाम के लिए एडिशनल डीसीपी वेस्ट राम सिंह शेखावत और एसीपी झोटवाड़ा सुरेंद्र सिंह राणावत के सुपरविजन में करधनी थाना अधिकारी उदय सिंह यादव के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए. सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया.
पढ़ें:वाहन चोरों का जाल: 9 महीने में शातिरों ने पार कीं 4143 गाड़ियां, शिकंजा कसने को पुलिस ने बनाई 'एंटी व्हीकल थेफ्ट विंग'
इसके बाद पुलिस ने सूचनाएं प्राप्त की और मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों में पहले से चालानशुदा चोरों पर भी निगरानी रखी गई. पुलिस की टीम ने सफलता हासिल करते हुए रात्रि के समय मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही दो विधि से संघर्षरत किशोरों को निरुद्ध किया गया. पुलिस ने आरोपी सुबे सिंह, संदीप सिंह शेखावत, नरेंद्र सिंह, कुंदन सिंह चौहान, जीवराज सिंह राठौड़ और राहुल सिंह शेखावत को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की 8 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं.
पढ़ें:SPECIAL: राजधानी में चोरों का 'राज', पिछले 7 महीनों में नकबजनी और वाहन चोरी की हुई हजारों वारदातें
आरोपी अधिकतर कोटपूतली क्षेत्र के आसपास के गांव में रहने वाले हैं. जयपुर में ग्रुप बनाकर आते थे और रात के समय मकान के बाहर खड़ी अधिकतर रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल यामाहा आर 15, अपाचे आरटीआर, हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को टारगेट करते थे. आरोपी ने करधनी, मुरलीपुरा और झोटवाड़ा इलाके से करीब दो दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है. आरोपी राहुल सिंह शेखावत पहले आर्म्स एक्ट के मामले में भी गिरफ्तार हो चुका है.