जयपुर.देश की सबसे बड़ी परीक्षा मानी जाने वाली यूपीएससी में एक बार फिर राजस्थान का जलवा देखने को मिला है. शुक्रवार को यूपीएससी की ओर से जारी हुए नतीजों में राजस्थान के चार युवाओं ने टॉप-10 रैंक में जगह बनाई है.
जयपुर के रहने वाले कनिष्क कटारिया ने देशभर में टॉप रैंक हासिर की है. वहीं दूसरे नंबर पर आए अक्षत जैन भी जयपुर के ही रहने वाले हैं. चौथी रैंक किशनगढ़ के रहने वाले श्रेयांस कूमट वहीं छठे पर नीमकाथाना सीकर निवासी शुभम गुप्ता ने हासिल की है. हालांकि उदयपुर के सनवाड़ निवासी अतिराग ने 15वीं रैंक हासिल की है.
टॉपर कनिष्क के पिता सांवरमल खुद आईएएस अधिकारी हैं और वहीं अक्षत जैन के पिता डीसी जैन राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. टॉप करने वाले कनिष्क कटारिया का कहना है कि वे देश के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं इसलिए सिविल सेवा की तैयारी करने के लिए विदेश छोड़कर यहां आए और 7 से 8 माह कोचिंग ली. कनिष्क ने पहली ही बार में यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की है.