राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मानसून की हो चुकी है विदाई, फिर भी बरस रहे हैं बदरा, ग्रामीण इलाकों में बारिश के साथ गिरे ओले - Jaipur rain news

राजस्थान से मानसून की विदाई हो चुकी है. लेकिन प्रदेश के कुछ हिस्सों में अभी भी बारिश का दौर जारी है. बीते दिन शनिवार को भी राजधानी जयपुर सहित ग्रामीण इलाकों में बारिश हुई. इतना ही नहीं बारिश के साथ ही चने के आकार के ओले भी गिरे. वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना भी जताई है.

Unseasonal rains in Jaipur, jaipur weather news, जयपुर बारिश न्यूज

By

Published : Oct 20, 2019, 10:25 AM IST

जयपुर. प्रदेश से मानसून विदा हो चुका है. लेकिन प्रदेश के कुछ हिस्सों में अभी भी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. बीते दिन शनिवार को भी सुबह से ही जयपुर ग्रामीण के कुछ इलाकों में जहां बारिश का दौर जारी रहा. शाम होने के बाद राजधानी जयपुर के मालवीय नगर, झोटवाड़ा, भांकरोटा, बाईस गोदाम सहित कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली थी.

मानसून की विदाई के बाद भी बारिश का दौर, तापमान में आई हल्की गिरावट

जहां दिन का तापमान 35 डिग्री के नीचे आने का नाम नहीं ले रहा था. वहीं बारिश की वजह से तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और अब रात को हल्की सर्दी का अहसास होने लगा है.

पढ़ें- लोकरंग का 9वां दिनः कथक और लावणी नृत्य पर झूम उठे दर्शक

बता दें शनिवार दोपहर बाद मौसम ने जब अपना मिजाज बदला था. इसके बाद बारिश का दौर शुरू हुआ था. जयपुर ग्रामीण इलाके में बारिश के साथ चने के आकार के ओले भी गिरे. जिस वजह से खेतों में बो रखी मूंगफली की फसल भीगने से उसके खराब होने की आशंका बढ़ गई है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की भी संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details