जयपुर. प्रदेश से मानसून विदा हो चुका है. लेकिन प्रदेश के कुछ हिस्सों में अभी भी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. बीते दिन शनिवार को भी सुबह से ही जयपुर ग्रामीण के कुछ इलाकों में जहां बारिश का दौर जारी रहा. शाम होने के बाद राजधानी जयपुर के मालवीय नगर, झोटवाड़ा, भांकरोटा, बाईस गोदाम सहित कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली थी.
जहां दिन का तापमान 35 डिग्री के नीचे आने का नाम नहीं ले रहा था. वहीं बारिश की वजह से तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और अब रात को हल्की सर्दी का अहसास होने लगा है.