जयपुर.गृह मंत्रालय की ओर से सूचित किए जाने के बादडीजीपी उमेश मिश्रा ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पदकों के लिए बधाई दी है. प्रेसिडेंट पुलिस मेडल 2 को जबकि 16 पुलिस अधिकारियों/पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. 74वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में देश के कुल 901 पुलिसकर्मियों को अवार्ड दिया जाएगा.
इन्हें मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक-डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के दो पुलिसवालों को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पीपीएम यानी राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चुना है. दोनों की तैनाती राजधानी में ही है. इनमें से एक जयपुर में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक भीमसेन शर्मा और पुलिस मुख्यालय की सीआईडी सीबी ब्रांच में पदस्थापित हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार निगम हैं.
इन्हें मिलेगा पुलिस पदक-डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजस्थान के 16 पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों को पुलिस पदक के लिए चुना है. इनमें पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार गुप्ता, कार्यालय पुलिस अधीक्षक सीआईडी बीआई में पुलिस निरीक्षक राशिद अली, प्रथम बटालियन आरएसी में कंपनी कमांडर सरवन कुमार, एसडीआरएफ में कंपनी कमांडर हरि सिंह, चतुर्थ बटालियन आरएसी में प्लाटून कमांडर शिव लाल गुर्जर, सीआईडी सीबी में उप निरीक्षक कादिर खान, पुलिस दूरसंचार में उप निरीक्षक कालूराम मीणा, कार्यालय अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सीआईडी सीबी में सहायक उपनिरीक्षक रामफूल मीणा शामिल हैं.