जयपुर. गुजरात में सत्याग्रह कर रहे प्रदेश के युवा बेरोजगार अहमदाबाद में अलग-अलग जगहों पर गुजर-बसर कर रहे हैं. धनतेरस पर रेबारी कॉलोनी में रह रहे कुछ युवाओं को बाहर निकाल दिया गया जो अब दूसरा ठिकाना ढूंढ रहे हैं. रविवार को साबरमती आश्रम पहुंचकर यहां गांधी जी की प्रतिमा के सामने 5 काले दीपक बिना जलाए रखकर बेरोजगारों ने विरोध जताया. बेरोजगार युवओं ने इस बार काली दिवाली मनाने (unemployed youth will celebrate black diwali) का ऐलान किया है.
सत्याग्रह की अगुवाई कर रहे बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि बीते 22 दिन से युवा बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को लेकर संघर्ष जारी है. पहले दांडी यात्रा उसके बाद अहमदाबाद में महापड़ाव डाला है फिर भी प्रदेश कांग्रेस सरकार ने उनकी सुध तक नहीं ली. इस बार गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में राजस्थान के कई मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्होंने कहा कि अब इन मंत्रियों की सभा में जाकर विरोध किया आएगा.