राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पर्यावरण संरक्षण के लिए यूएन हैबिटेट ने निगम के लिए स्वीकृत किया 10 करोड़ का अनुदान

जयपुर नगर निगम को 10 करोड़ रुपए का अनुदान मिला है. यूएन हैबिटेट मिशन के प्रतिनिधियों ने आज मेयर विष्णु लाटा और निगम के अधिकारियों से मुलाकात कर पर्यावरण संरक्षण के लिए 10 करोड़ रुपए के अनुदान की स्वीकृति दी है. जिसे निगम प्रशासन सीवरेज व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण में लगाएगा.

By

Published : Nov 2, 2019, 12:39 PM IST

UN Habitat representative Jaipur, यूएन हैबिटेट प्रतिनिधी जयपुर

जयपुर.यूएन हैबिटेट मिशन के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को महापौर विष्णु लाटा और निगम अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान यूएन हैबिटेट की ओर से जयपुर नगर निगम क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के लिए 10 करोड़ रुपए अनुदान की स्वीकृति प्रदान की है. इस राशि का इस्तेमाल सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने में किया जाएगा, जिससे पर्यावरण संरक्षित होगा और लोगों को स्वास्थ्य बेहतर रह सकेगा.

यूएन हैबिटेट ने निगम के लिए स्वीकृत किया 10 करोड़ का अनुदान

पढ़ें- जयपुर एयरपोर्ट के पोर्च एरिया में वाहन रोकना पड़ेगा भारी, 3 मिनट से ज्यादा रोका तो पार्किंग शुल्क का 4 गुना देना होगा चालान

जानकारी के अनुसार उक्त राशि का प्रयोग सीवरेज के पानी को शुद्ध करने के लिए किया जाएगा. जिससे कि किसान इस पानी का उपयोग सब्जी, फल-फूल और अन्य उत्पादन में कर सकेंगे. प्रतिनिधिमंडल में हरमन पाइनार, पूजा वर्मा, विलियम वेल्व, श्रुति राजगोपालन और जोगेश अरोड़ा शामिल रहे. यूएन हैबिटेट के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस, रीको, स्मार्ट सिटी सहित जयपुर की व्यवस्थाओं से जुड़े 15 विभागों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details