जयपुर. हाल ही में बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद उदित राज मंगलवार को जयपुर दौरे पर रहे. इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए उदित राज ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उदित राज ने पुलवामा हमले के लिए इंटेलिजेंस एजेंसियों को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि इंटेलिजेंस फेलियर की वजह से देश के 42 जवान शहीद हुए.
पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हमले के बाद हुई एयर स्ट्राइक को लेकर देश भर में नेताओं की ओर से बयानबाजी होती रही है. लेकिन बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए उदित राज ने पुलवामा हमले के लिए इंटेलिजेंस एजेंसियों को जिम्मेदार बताया है. उदित राज ने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि बीजेपी मुद्दों की बात नहीं कर रही है. बीजेपी नेता कहते हैं कि देश मोदी के हाथों में सुरक्षित है. जबकि मोदी सरकार के कार्यकाल में हजारों सैनिक शहीद हुए.