यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने दी हिदायत जयपुर.सोमवार को जयपुर के 'नहर के गणेश जी' मंदिर में 'धार्मिक स्थल स्वच्छता अभियान' के तहत यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा मंदिर परिसर में सफाई करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 22 जनवरी तक चलने वाले इस स्वच्छता अभियान से जुड़ने की अपील की. साथ ही, स्वच्छ सर्वेक्षण में पिछड़ने के चलते सफाई कर्मचारियों को सख्त हिदायत भी दी गई कि यदि 31 जनवरी तक वो अपने मूल कार्य में नहीं लगे तो उनका वेतन रोका जाएगा.
प्रधानमंत्री के आह्वान पर पूरे प्रदेश में धार्मिक स्थल और मंदिरों की सफाई और सजावट की मुहिम छिड़ी हुई है. इसी के अंतर्गत नहर के गणेश जी मंदिर पहुंचे यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने स्थानीय विधायक बालमुकुंद आचार्य और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नहर के गणेश मंदिर में सफाई की. साथ ही कहा कि राजधानी स्वच्छ सर्वेक्षण में पिछड़ी है. जब से रैंक आई है, तब से छुट्टियां चल रही है. मंगलवार को विधानसभा का विशेष सत्र होगा, इसके बाद कोटा जाएंगे.
वहीं, 18 जनवरी को अधिकारियों के साथ बैठकर की जाएगी और उन कारणों पर चर्चा की जाएगी जिनके कारण जयपुर के दोनों निगमों की सफाई रैंकिंग गिरी. इन पर काम कर उन कारणों को दूर किया जाएगा. चूंकि जयपुर विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, विदेशी सैलानी यहां बड़ी तादाद में आते हैं, उन्हें यहां की साफ-सफाई देखकर प्रसन्नता हो, गंदगी देखकर वो मजाक ना उड़ाए, इस बात की पूरी कोशिश करेंगे.
मंत्री झाबर सिंह खर्रा और विधायक बालमुकुंद आचार्य 31 जनवरी तक काम पर लग जाए सफाई कर्मचारी : उन्होंने कहा कि ये कहने में कोई हिचक नहीं कि सफाई कर्मी, सफाई निरीक्षक, अधिशासी अधिकारी, आयुक्त जिनकी भी जिम्मेदारी थी, उनके कर्तव्य पालन में कमी रही है. इसी की वजह से राजस्थान की भी रैंकिंग गिरी है. हालांकि, उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने के बाद ही आदेश जारी किया है कि कार्यालय और अन्य कामों में लगभग एक तिहाई सफाई कर्मचारियों की तैनाती है, वे सभी 31 जनवरी तक सफाई कार्य में लग जाए, अन्यथा उनका वेतन रोक दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये कर्मचारी जब वापस फील्ड में आएंगे, तो आने वाले समय में सफाई में सुधार भी दिखेगा.
इसे भी पढ़ें :राजस्थान के महंत बालकनाथ पहुंचे उज्जैन, महाकाल का लिया आशीर्वाद, मंदिर प्रांगण में लगाई झाड़ू
वहीं, इस दौरान मौजूद रहे हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और राम भक्त मिलकर 14 जनवरी से 22 जनवरी तक सभी देवालयों में स्वच्छता का काम करेंगे. सभी मंदिरों में उत्सव होंगे. इसके लिए राजस्थान में देवस्थान विभाग की ओर से सरकारी मंदिरों में 10 जहार रुपये सेवा श्रृंगार के लिए दिए जा रहे हैं. इसके अलावा ट्रस्ट, संस्थाएं और व्यापार मंडल भी मिलकर इसे उत्सव के रूप में मना रहे हैं.
कांग्रेस पर जमकर तीखा हमला : इस दौरान आदर्श नगर विधायक रफीक खान की ओर से लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि ये डिलीट सरकार है. इनके पास मुद्दे बचे नहीं है, काम कुछ किया नहीं है. 5 साल सिर्फ घोटाले किए हैं. अतिक्रमण करवाए हैं, अवैध कामों का कारोबार बनवाया है. इस पर मुख्यमंत्री ने पहले दिन ही लगाम कसने के आदेश जारी कर दिए. इसलिए अब बौखलाहट में इस तरह की बातें करेंगे, लेकिन इनकी सच्चाई बीजेपी मीडिया के सामने रखेगा. ये लोग राम जी के विरोधी हैं. भगवान राम के मंदिर के विरोध में बात करते हैं. ऐसी स्थितियां बना दी जैसे भारत के नहीं बल्कि इटली के रहने वाले हो. राम जी के दर्शन नहीं करेंगे. उनकी इटली की सोच है, इसलिए राम जी के दर्शन नहीं करना चाहते. इन्हें बांग्ला खाड़ी जाना चाहिए.