राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सफाई कर्मचारियों ने यूडीएच मंत्री के आवास का किया घेराव, मांगें नहीं मानी, तो सोमवार से करेंगे आंदोलन - यूडीएच मंत्री के आवास का किया घेराव

भर्ती और इससे जुड़ी मांगों को लेकर मंगलवार को सफाई कर्मचारियों ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के आवास का घेराव किया. उनका कहना है कि अगर वार्ता सफल नहीं हुई, तो सोमवार से आंदोलन किया जाएगा.

UDH minister home surrounded by cleaning employees for their demands related to recruitment
सफाई कर्मचारियों ने यूडीएच मंत्री के आवास का किया घेराव, मांगें नहीं मानी, तो सोमवार से करेंगे आंदोलन

By

Published : Jul 18, 2023, 9:25 PM IST

जयपुर. सीएम की ओर से की गई घोषणा के अनुसार सफाई कर्मचारी भर्ती विज्ञप्ति जारी करने, भर्ती में 66 प्रतिशत वाल्मीकि समाज के लोगों को नियुक्ति देने और पूर्व में सफाई का काम कर चुके कर्मचारियों को वरीयता देने की मांग को लेकर मंगलवार को वाल्मीकि समाज के लोगों ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के आवास का घेराव किया. हालांकि धारीवाल ने शनिवार को अधिकारियों से वार्ता कराने का आश्वासन दिया है. लेकिन शनिवार को यदि वार्ता सफल नहीं हुई, तो सोमवार से वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारी एक बार फिर आंदोलन की राह पर उतरेंगे.

राज्य सरकार ने सफाई कर्मचारियों के 30000 पदों पर भर्ती की बजट घोषणा की थी. उसकी तुलना में फिलहाल 13184 पदों पर ही भर्ती निकाली गई. इसमें सक्षम अधिकारी की बाध्यता को खत्म करते हुए संशोधित विज्ञप्ति जारी की गई और प्राइवेट सेक्टर में काम कर चुके सफाई कर्मचारियों को भी 1 साल के अनुभव के साथ 4 अगस्त तक अप्लाई करने का मौका दिया गया है. हालांकि इस भर्ती में प्रैक्टिकल और इंटरव्यू रखा गया है. लेकिन मंगलवार को वाल्मीकि समाज सफाई श्रमिक संघ की ओर से यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के आवास का घेराव करते हुए सीएम की घोषणा के अनुसार 30000 पदों पर भर्ती विज्ञप्ति जारी करने की मांग की गई.

पढ़ें:सफाई कर्मचारियों के 13 हजार 184 पदों पर संशोधित भर्ती विज्ञप्ति जारी, वाल्मीकि समाज को दी गई प्राथमिकता

वाल्मीकि समाज सफाई समेत संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया ने बताया कि मंत्री शांति धारीवाल से वार्ता हुई है. उन्होंने कहा है कि वाल्मीकि समाज की जो भी वाजिब मांगे हैं, उनको माना जाएगा. सफाई कर्मचारियों की भर्ती में वाल्मीकि समाज को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिया जाएगा. मंत्री के सामने स्पष्ट मांग रखी है कि गत 28 अप्रैल को प्रशासन की ओर से भर्ती में 66 प्रतिशत वाल्मीकि समाज के लोगों को नियुक्ति देने का लिखित समझौता किया गया था, उसे लागू किया जाए.

पढ़ें:राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2023 : शौचालय और नालों की सफाई कराकर होगा प्रैक्टिकल, सफल अभ्यर्थियों का होगा इंटरव्यू

साथ ही सक्षम अधिकारी की बाध्यता हटाई गई है, ऐसे में जिन लोगों ने पूर्व में सफाई का काम किया है, उन्हें वरीयता देने की प्रमुख मांग है. फिलहाल 13184 पदों पर भर्ती निकाली गई है, 12328 सफाई कर्मचारियों की भर्ती पत्रावली को क्रियान्वित करते हुए बढ़े हुए पदों के साथ संशोधित विज्ञप्ति जारी करने की भी मांग है. मंत्री ने शनिवार को दोबारा वार्ता के लिए बुलाया है.

पढ़ें:राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2023 : सक्षम अधिकारी के प्रमाण पत्र की शर्त पर रार, मंत्री शांति धारीवाल से मिला गैर वाल्मीकि समाज

शनिवार को अधिकारियों के साथ सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल वार्ता की जाएगी. यदि वार्ता सफल नहीं होती, तो सोमवार से सफाई कर्मचारी आंदोलन की ओर अग्रसर होंगे. इससे पहले शांति धारीवाल ने आवास के बाहर आकर सफाई कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि अभी तो असेंबली चल रही है. 21 जुलाई को शनिवार है, उस दिन सुबह 10 बजे 5 लोगों का प्रतिनिधिमंडल आवास पर आ जाएं. उसी दिन विभागीय अधिकारियों को बुलाकर वार्ता कराई जाएगी और जो भी संभव होगा निश्चित तौर पर मदद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details