राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आमेर महल में सफारी के दौरान भिड़े दो हाथी...पर्यटकों में मची अफरा-तफरी, एक घायल

आमेर महल के भेरु गेट के पास दो हाथी आपस में भिड़ गए जिससे पर्यटक नीचे गिरकर घायल हो गया.

पर्यटकों में मची भगदड़

By

Published : Mar 27, 2019, 2:13 PM IST

जयपुर.आमेर महल में दो हाथियों के भिड़ने से एक पर्यटक गिर गया. जिससे पर्यटको में अफरा तफरी का माहौल बन गया. इसके बाद तुरंत घायल पर्यटक को अस्पताल पहुंचाया गया. हादसा होने के बाद थोड़ी देर के लिए हाथी सवारी को भी बंद कर दिया गया.

लेकिन हादसे से पर्यटको में दहशत का माहौल बन गया. इसके बाद पर्यटन एवं पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को भी जानकारी मिली तो उनके भी हाथ पांव फूल गए. हादसे से घबराए पर्यटक भी हाथी सवारी करने से डरते रहे इसके बाद हाथी मालिकों ने पर्यटकों को तसल्ली दी.

CLICK कर देखें VIDEO

सुबह 7 बजे से 11 बजे तक आमेर महल में हाथी सवारी होती है. इसी दौरान आमेर महल के भेरु गेट के पास दो हाथी आपस में भिड़ गए जिससे पर्यटक नीचे गिरकर घायल हो गया. घायल पर्यटक एनआरआई बताया जा रहा है. फिलहाल पर्यटक का अस्पताल में इलाज जारी है.

जानकारी के मुताबिक हाथियों के गिरने की वजह तेज आवाज बताई जा रही है. हाथी सवारी के दौरान पास में से गुजर रही बाइक की तेज आवाज से चमक कर हाथी आपस में भिड़ने की बात सामने आ रही है. लेकिन अभी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता कि हाथियों के भिड़ने की असली वजह क्या हो सकती है. पर्यटन एवं पुरातत्व विभाग के अधिकारी भी मामले की जानकारी जुटाने में लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details