राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर : दो क्विंटल नकली मावा के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर में एक बार से नकली मावा और मिलावट का कारोबार शुरू हो गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी तादाद में नकली मावा बनाने में उपयोग की जाने वाली सामग्री बरामद की है. इसके साथ ही नकली मावा बना रहे दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

fake mawa in Jaipur, fake mawa, fake mawa Business,  मिलावट का कारोबार , नकली मावा जब्त,  Fake Mawa seized, adulteration business,
दो क्विंटल नकली मावा के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 25, 2020, 9:47 PM IST

जयपुर.शादी का सीजन शुरू होने के साथ ही एक बार फिर से नकली मावा बनाने का काम तेज हो गया है. ऐसे ही एक मिलावटखोरी के कारखाने पर कार्रवाई करते हुए जयपुर जिला ग्रामीण की स्पेशल टीम ने 2 क्विंटल नकली मावा बुधवार को बरामद किया है. पुलिस ने मौके से बड़ी तादाद में नकली मावा बनाने में उपयोग की जाने वाली सामग्री बरामद की है. इसके साथ ही नकली मावा बना रहे दो आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस द्वारा जब्त किया गया नकली मावा

पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की सेंट्रल टीम को मौके पर बुलाया जिसके बाद नकली मावे के सैंपल लिए गए हैं. एसपी जयपुर जिला ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि मुखबीर के जरिए सूचना मिली थी कि सामोद थाना इलाके के समरपुरा गांव में एक मावे की भट्टी पर भारी मात्रा में नकली मावा तैयार किया जा रहा है. जयपुर जिला ग्रामीण की स्पेशल टीम ने समरपुरा गांव में दबिश देते हुए नकली मावा बनाने के कारखाने पर छापेमारी करते हुए दो आरोपियों को मौके पर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें:प्रतापगढ़ : कटारिया का चुनावी दौरा, गहलोत सरकार पर किया जुबानी हमला..कार्यकर्ता भूले कोरोना गाइडलाइन

पढ़ें:मातम में बदली खुशियां : बाड़मेर में बारातियों से भरी गाड़ी पलटने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत

पुलिस को मौके से 2 क्विंटल नकली मावा बरामद हुआ है तो वहीं इसके साथ ही नकली मावा बनाने में काम में ली जाने वाली करीब डेढ़ क्विंटल मिल्क पाउडर के कट्टे, केमिकल, वनस्पति तेल के पीपे और अन्य सामग्री भी बरामद हुई. पुलिस द्वारा प्रकरण में गिरफ्तार किए गए आरोपी धर्मेंद्र जाट और राम सिंह जाट रिश्ते में सगे भाई हैं जो कि पिछले 2 साल से नकली मावा बनाने के गोरख धंधे में लिप्त हैं. आरोपियों द्वारा नकली मावा शादियों में सप्लाई करने के लिए भेजा जाना था जिसे पुलिस ने सप्लाई होने से पहले ही जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details