जयपुर.शादी का सीजन शुरू होने के साथ ही एक बार फिर से नकली मावा बनाने का काम तेज हो गया है. ऐसे ही एक मिलावटखोरी के कारखाने पर कार्रवाई करते हुए जयपुर जिला ग्रामीण की स्पेशल टीम ने 2 क्विंटल नकली मावा बुधवार को बरामद किया है. पुलिस ने मौके से बड़ी तादाद में नकली मावा बनाने में उपयोग की जाने वाली सामग्री बरामद की है. इसके साथ ही नकली मावा बना रहे दो आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की सेंट्रल टीम को मौके पर बुलाया जिसके बाद नकली मावे के सैंपल लिए गए हैं. एसपी जयपुर जिला ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि मुखबीर के जरिए सूचना मिली थी कि सामोद थाना इलाके के समरपुरा गांव में एक मावे की भट्टी पर भारी मात्रा में नकली मावा तैयार किया जा रहा है. जयपुर जिला ग्रामीण की स्पेशल टीम ने समरपुरा गांव में दबिश देते हुए नकली मावा बनाने के कारखाने पर छापेमारी करते हुए दो आरोपियों को मौके पर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.