जयपुर. राजधानी जयपुर के जेके लोन हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. अशोक गुप्ता ने बताया कि बच्ची को जब अस्पताल में लाया गया था तो उसकी हालत बिगड़ी हुई थी. जिसके तुरंत बाद एक मेडिकल टीम गठित की गई, जो बच्ची के इलाज में लगी हुई है. उन्होंने बताया कि बच्ची के शरीर पर कुछ हिस्सों में हल्के घाव भी थे जिसे ऑपरेशन थिएटर में ले जाकर देखा गया. लेकिन घाव ज्यादा गहरे नहीं थे.
दुष्कर्म पीड़ित बच्ची का जेके लोन में इलाज जारी, चिकित्सकों ने कहा- हालत स्थिर
मासूम के साथ हुए दुष्कर्म के बाद उसका इलाज राजधानी जयपुर के जेके लोन हॉस्पिटल में चल रहा है. जहां चिकित्सकों ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर कहा है कि बच्ची की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और ऑपरेशन के बाद उसे आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है.
दुष्कर्म पीड़ित बच्ची की हालत स्थिर
ऐसे में शरीर के किसी भी हिस्से का ऑपरेशन नहीं किया गया है और इसके बाद उसे सर्जिकल आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है. इसे लेकर अस्पताल की ओर से मेडिकल बुलेटिन भी जारी किया गया और बताया गया कि इलाज के बाद धीरे-धीरे बच्ची की हालत लगातार सुधर रही है. माना जा रहा है कि तीन से चार दिन तक बच्ची को अस्पताल में रखा जाएगा और सरकार की ओर से बच्ची को नि:शुल्क इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए गए हैं.