बस्सी (जयपुर).राजधानी जयपुर के बस्सी उपखंड क्षेत्र में आगरा रोड पर स्थित राजाधोक टोल प्लाजा पर मंगलवार शाम परिवहन आयुक्त रवि जैन पहुंचे और राजाधोक टोल प्लाजा औचक निरीक्षण किया. टोल प्लाजा पर लगे व्हील वेट सिस्टम, वेट स्क्रीन सर्वर सिस्टम, ओवरलोड वाहनों का ओवरलोड के आधार पर चालान सिस्टम, परिवहन पेनल्टी सिस्टम, टोल प्लाजा पर हो रहे वेट सिस्टम, आर.एफ.आई सिस्टम, फास्टैग सिस्टम, व्हिकल फास्ट मूवमेंट का अवलोकन किया.
परिवहन आयुक्त रवि जैन ने बताया कि इसमें और भी नए फीचर्स जोड़ना चाहते है, जैसे नम्बर प्लेट रीडर सिस्टम के साथ पूरी जानकारी प्राप्त हो जाए, जैसे वाहन का कितना टैक्स बकाया है, फिटनेस, पॉल्यूशन, परमिट कहां का है, सभी प्रकार कि जानकारी कम्प्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी. जिससे ये पता चल जाएगा, मौजूद वाहन में क्या अनियमितता है.