राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में व्यापारी पर फायरिंग कर लूट का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस - बदमाशों

राजधानी के बाजार नगर थाना इलाके में शनिवार देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने एक व्यापारी पर फायरिंग कर बैग लूटने का प्रयास किया. लेकिन व्यापारी के शोर मचाने और फायरिंग की आवाज सुन लोग घरों से बाहर निकल आए, जिसके चलते बदमाश मौके से भाग निकले.

बदमाशों ने व्यापारी पर फायरिंग कर बैग लूटने का किया प्रयास

By

Published : May 26, 2019, 8:16 AM IST

जयपुर.राजधानी में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि एक बार फिर बंदूक दिखा कर लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई है. लेकिन इस बार बदमाश अपने नापाक मंसूबों में सफल नहीं हो सके. बता दें कि बदमाशों ने बजाज नगर थाना इलाके के बरकत नगर में शनिवार रात को व्यापारी सतीश चंद्र दुकान बंद करने के बाद अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनसे बैग छीनने का प्रयास किया.

बदमाशों ने व्यापारी पर फायरिंग कर बैग लूटने का किया प्रयास

जब सतीश ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उनपर फायर कर बैग छीनने की कोशिश की. जिसेक बाद व्यापारी के शोर मचाने पर आसपास रहने वाले लोग मकान से बाहर निकले और बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी व्यापारी को गंभीर अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल, पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों का सुराग पता लगाने का प्रयास कर रही है और बदमाश जिस बाइक से वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे उसकी तलाश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक वारदात में प्रयोग की गई बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं था. जिसके चलते पुलिस चोरी की बाइक होने की आशंका जता रही है. पुलिस को शक है कि वारदात को अंजम देने से पहले बदमाशों ने इलाके की रेकी की होगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details