राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर के बाल सुधार गृह की दीवार में छेद कर 3 बाल अपचारी फरार

जयपुर के बाल संप्रेषण गृह से 3 बच्चे फरार हो गए हैं. घटना के बाद शहर में नाकाबंदी कर पुलिस बाल अपचारियों की तलाश में जुट गई है.

जयपुर के बाल सुधार गृह की दीवार में छेद

By

Published : Jul 11, 2019, 5:28 PM IST

जयपुर.ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बाल सुधार बाल संप्रेषण गृह से 3 बच्चे फरार हो गए हैं. घटना के बाद ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद शहर में नाकाबंदी करवायी गई. लेकिन बच्चों का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.

ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बाल सुधार गृह से एक बार फिर तीन बाल अपचारी दीवार में छेद कर भाग गए हैं. इससे पहले बाल सुधार के 15 से अधिक बच्चों ने पूरे परिसर में जम कर उत्पात मचाया. उन्होंने कमरे के दरवाजों को उखाड़ दिया. पंखे मरोड़कर ट्यूबलाइटे फोड़ दी. कमरों में रखी फाइल और दस्तावेजों को भी फाड़ दिया. इस दौरान जब सभी बच्चों ने मिलकर बाथरूम की दीवार में छेद करने लगे तो सुरक्षाकर्मियों को आवाज सुनाई दी. जब सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे तो बच्चों उन पर पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान मौका पाकर अन्य रास्ते से 3 बच्चे भाग निकले. बताया जा रहा है कि बाल सुधार गृह से भागे अपचारी बड़े शातिर थे. भागने वाले बालअपचारियों की उम्र 16 से 18 वर्ष के बीच बताई जा रही है. जिस कमरे में किशोर थे वहां पर सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे थे.

जयपुर के बाल सुधार गृह की दीवार में छेद

बता दें कि कुछ माह पहले इसी ग्रह से 16 बच्चे भाग गए थे. जिनमें करीब 15 बच्चों को पुलिस ने बड़ी मशक्कत से पकड़ा था. वहीं बाल सुधार गृह में ताजी घटना के बाद से पुलिस ने फरार तीनों बच्चों की तस्वीरें सभी थानों, कंट्रोल रूम में भेज दी है और फरार बाल अपचारियों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details