राजस्थान

rajasthan

3rd Grade Teacher Recruitment 2023: परीक्षा का टाइम टेबल जारी, एक क्लिक में जानिये एग्जाम की पूरी डिटेल

By

Published : Feb 7, 2023, 5:37 PM IST

Updated : Feb 7, 2023, 6:04 PM IST

राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती लेवल प्रथम और द्वितीय लेवल के लिए परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है. इसका आयोजन 25 फरवरी से 28 फरवरी 2023 को किया जाएगा.

3rd Grade Teacher Recruitment 2023
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का टाइम टेबल जारी

जयपुर. तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का इंतजार खत्म हो गया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 25 फरवरी से 1 मार्च तक होने वाली इस भर्ती परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. ये भर्ती परीक्षा दो पारियों में आयोजित होगी. 25 फरवरी को पहली पारी में लेवल-1 (कक्षा 1 से 5 तक) और 25 फरवरी को दूसरी पारी से 1 मार्च तक लेवल-2 (कक्षा 6 से 8 तक) सीधी भर्ती परीक्षा के 8 पेपर होंगे.

राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2022 के अंतर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र और अनुसूचित क्षेत्र में लेवल-1 और लेवल-2 के कई पदों पर सीधी भर्ती के लिए पात्र अभ्यर्थियों के लिए फाइनल टाइम टेबल जारी कर दिया गया है.

पढ़ें: Computer Instructor Exam : चयनित अभ्यर्थियों की दूसरी सूची जारी, सामान्य प्रक्रिया से भरे गए 838 पद

  1. प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/ विशेष शिक्षा) की परीक्षा 25 फरवरी को सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक होगी.
  2. उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/ विशेष शिक्षा) की परीक्षा का विज्ञान और गणित का पेपर 25 फरवरी को दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी.
  3. उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/ विशेष शिक्षा) की परीक्षा का सामाजिक विज्ञान का पेपर 26 फरवरी को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगा.
  4. उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/ विशेष शिक्षा) की परीक्षा का हिन्दी पेपर 26 फरवरी को दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा.
  5. उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/ विशेष शिक्षा) की परीक्षा का संस्कृत का पेपर 27 फरवरी को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगा.
  6. उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/ विशेष शिक्षा) की परीक्षा का अंग्रेजी का पेपर 27 फरवरी को दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा.
  7. उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/ विशेष शिक्षा) की परीक्षा का उर्दू भाषा पेपर 28 फरवरी को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगा.
  8. उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/ विशेष शिक्षा) की परीक्षा का पंजाबी भाषा का पेपर 28 फरवरी को दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा.
  9. उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/ विशेष शिक्षा) की परीक्षा का सिंधी भाषा का 1 मार्च को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगा.

पढ़ें:बेरोजगारों के लिए फरवरी का महीना रहेगा खास, कई पेंडिंग रिजल्ट होंगे जारी

बता दें कि रीट भर्ती परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों से 21 दिसंबर से 19 जनवरी के बीच आवेदन मांगे गए थे. तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में 9 लाख 63 हजार 253 अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमाएंगे. लेवल-1 में 21 हजार पदों के लिए 2 लाख 11 हजार 948 अभ्यर्थी, जबकि लेवल-2 के 27 हजार पदों के लिए 7 लाख 51 हजार 305 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.

Last Updated : Feb 7, 2023, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details