जयपुर. प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का कुनबा बढ़ता जा रहा है. बता दें, मंगलवार 12 निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. ऐसे में ये कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि इनके शामिल होने से कांग्रेस के जनाधार में और वोट परसेंटेज में बढ़ोत्तरी होगी.
दरअसल, राजस्थान में भले ही अभी तक कांग्रेस ने टिकट जारी नहीं किए हों लेकिन, जिस तरह से कांग्रेस का कुनबा आज राहुल गांधी के सामने बनने जा रहा है उससे लगता है कि कांग्रेस का आत्मविश्वास इस चुनाव में बढ़ेगा. जिस तरीके से 12 निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की है उसके बाद लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को इसका फायदा जरूर मिलेगा.
बता दें, समर्थन देने वाले सभी विधायकों ने साफ तौर पर कहा कि वो चुनाव लड़ने की मंशा से कांग्रेस को समर्थन नहीं दे रहे हैं. बल्की कांग्रेस के नीति और रिति से वो प्रभावित हैं इस वजह से वो समर्थन दे रहे हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस जिसे भी प्रत्याशी बनाकर भेजेगी वही उम्मीदवार उनकी पसंद होगा.