राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर : महिला दिवस के अवसर पर गांधीनगर स्टेशन पर कन्या सुरक्षा सर्किल का शिलान्यास - जयपुर

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल जयपुर शहर की ओर से गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर कन्या सुरक्षा सर्किल का शिलान्यास किया गया.

कन्या सुरक्षा सर्किल का शिलान्यास

By

Published : Mar 9, 2019, 10:50 AM IST


जयपुर. गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कन्या सुरक्षा सर्किल का शिलान्यास किया गया. अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल जयपुर शहर की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत कन्या सुरक्षा सर्किल का निर्माण किया जा रहा है. इससे पहले मंडल ने उत्तर पश्चिम रेलवे की अनुमति ली थी.

साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नुक्कड़ नाटक के जरिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का भी संदेश दिया गया.


गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर रेलवे डीएफएम अभिलाषा झा और एडीआरएम राधेश्याम मीणा ने कन्या सुरक्षा सर्किल का भूमि पूजन किया. कन्या सुरक्षा सर्किल महिलाओं और कन्याओं को सशक्त बनाने और जागरूकता का संदेश देगा. उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर स्काउट गाइड की ओर से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया गया.

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बालिकाओं को घर के कामकाज से बाहर निकलकर पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. साथ ही नुक्कड़ नाटक के जरिए बताया कि बेटियों को भी पढ़ाई के लिए पैसा और अन्य की कमी के कारण पढ़ने से नहीं रोके. बेटियों की पढ़ाई के लिए सरकार के द्वारा सहायता की जा रही है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में यात्रियों ने भी नुक्कड़ नाटक देखा और समझा. गांधीनगर रेलवे स्टेशन देश की बड़ी रेल लाइनों में एकमात्र महिला स्टेशन है. जहां सिर्फ महिलाएं रेल संचालन से लेकर प्रशासनिक कार्य को संचालित कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details