विराटनगर (जयपुर).जिले के विराटनगर क्षेत्र के पंचायत समिति पावटा के अंतर्गत सहायक कृषि अधिकारी पावटा कार्यालय पर टिड्डी दल को लेकर कृषि पर्यवेक्षकों की बैठक ली गई. इस बैठक की अध्यक्षता सहायक कृषि निदेशक शाहपुरा सरदार मल यादव ने की.
इस बैठक में बताया गया कि टिड्डी दल सीकर जिले के टोडा दरीबा की पहाड़ियों से होता हुआ विराटनगर क्षेत्र में आया है. ये टिड्डी दल 2 से 3 किलोमीटर के क्षेत्र में उड़ रहा है. इसको लेकर कृषि विभाग ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट करते हुए कहा कि टिड्डी दल के क्षेत्र में आने की स्थिति में तेज आवाज में ध्वनि यंत्र गाड़ी के हॉर्न इत्यादि बजाकर टिड्डी दल को भगाया जा सकता है.