राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजधानी में चेन स्नैचर्स का बढ़ता आतंक, पुलिस के हाथ खाली

जयपुर में चेन छीनकर भागने वाले बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ रहे हैं. बदमाश इतने बेखौफ हो गए हैं कि घर में घुसकर भी चेन छीनकर भागने लगे हैं.

डिजाइन तस्वीरः जयपुर में घटित हुई चेन स्नेचिंग की एक वारदात की तस्वीर

By

Published : Apr 30, 2019, 5:17 PM IST

जयपुर.चेन स्नेचर की गैंग राजधानी में एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देने में लगी हुई है. गैंग का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि अब महिलाएं ना तो घर के बाहर सुरक्षित हैं और ना ही घर के अंदर.

गैंग के शातिर सदस्य पता पूछने के बहाने मकान के अंदर घुस महिलाओं की चेन तोड़ने की वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए हैं. पुलिस भी इन बदमाशों को पकड़ने के बड़े-बड़े दावे कर रही है लेकिन हकीकत में पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली है. गैंग के शातिर बदमाशों ने जयपुर शहर में अब तक 50 से अधिक वारदातों को अंजाम दिया है.

VIDEO: राजधानी में चेन स्नैचर्स का बढ़ता आतंक

राजधानी में लगातार बढ़ती चेन स्नेचिंग की वारदातों से महिलाओं में काफी रोष व्याप्त है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी नजर आ रही है. गैंग में शामिल बदमाशों की अनेक करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो चुकी हैं उसके बावजूद भी पुलिस बदमाशों तक नहीं पहुंच पा रही है. गैंग के बढ़ते आतंक को देखते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने भी जयपुर के तमाम थानाधिकारी और पुलिसकर्मियों को इस गिरोह को पकड़ने का टास्क दिया है.

बदमाशों को दबोचने के लिए पुलिस होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस सहित अन्य स्थानों पर दबिश की कार्रवाई को भी अंजाम दे रही है लेकिन इसके बावजूद भी गैंग का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पा रहा है. गैंग के सभी सदस्य एक शहर में वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो जाते हैं और फिर कुछ दिनों बाद फिर से उसी शहर में आकर नई वारदात को अंजाम देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details