राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में सूर्यदेव के प्रचंड तेवर...8 जिलों लू चलने के संकेत

गुलाबी नगरी में अप्रैल के पहले हफ्ते में ही गर्मी ने तेवर तेज कर लिए हैं. शहर में तापमान बढ़ता जा रहा है. वहीं मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में लू चलने के संकेत दिए हैं.

राजस्थान में बढता तापमान

By

Published : Apr 6, 2019, 5:23 AM IST

जयपुर.गुलाबी नगरी में अप्रैल के पहले हफ्ते में ही सूर्य देव ने अपने तेवर दिखाने तेज कर दिए हैं. ऐसे में जिले में हर दिन गर्मी बड़ रही है. साथ ही पिछले दिनों की तापमान में हर दिन बढ़ोतरी भी नजर आ रही हैय अगर हम बात करें पिछले 3 दिनों की तापमान की तो 2 अप्रैल को जयपुर का तापमान 38 डिग्री था.

देखें वीडियो.

बता दें कि 3 अप्रैल को तापमान 39 डिग्री और 4 अप्रैल को तापमान बढ़ कर 40 डिग्री तक पहुंच गया था. ऐसे में शहर के प्रमुख जगहों पर लोगों का दिखना भी कम हो गया है. जिसके चलते लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलना भी बंद कर दिया है.

मौसम विभाग विभाग ने अगले 5 दिनों तक लू चलने के साथ ही तेज हवा चलने की भी संकेत दिए हैं. साथ ही विभाग द्वारा चलने वाली तेज हवाओं की स्पीड 30 से 40 से किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई है. विभाग ने जयपुर, सवाईमाधोपुर, टोंक, कोटा, बूंदी, भरतपुर, भीलवाड़ा और दौसा में लू चलने के संकेत दिए हैं.



ABOUT THE AUTHOR

...view details