राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में फिर बढ़ने लगी गर्मी, कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री से ज्यादा, यलो अलर्ट भी जारी - राजस्थान में तापमान

राजस्थान में एक बार फिर गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. बुधवार को जैसलमेर और बीकानेर सहित कई स्थानों के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली और कई शहरों का तापमान बढ़कर 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच गया. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 20 जून से मानसून की शुरुआत भी हो जाएगी. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में 21 जून तक के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.

Weather News, राजस्थान में मौसम
राजस्थान में फिर बढ़ी गर्मी, जल्द आएगा मानसून

By

Published : Jun 17, 2020, 6:45 PM IST

जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश में बारिश का दौर जैसे-जैसे धीमा पड़ता जा रहा है, वहीं, गर्मी ने अपना असर भी दिखाना शुरू कर दिया है. प्रदेश में एक बार फिर हीट स्ट्रोक का कहर भी लगातार जारी है. इसके चलते प्रदेश में तेज लू भी शुरू हो गई है.

राजस्थान में फिर बढ़ी गर्मी, जल्द आएगा मानसून

बुधवार को जैसलमेर और बीकानेर सहित कई स्थानों के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली और कई शहरों का तापमान बढ़कर 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच गया. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बुधवार को दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान जैसलमेर और बीकानेर में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इन दोनोंं ही शहरों में दिन का तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

पढ़ें:राज्यसभा चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी, 19 जून को होगा मतदान

वहीं, राजधानी जयपुर के तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई, इसे तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इससे पहले यहां दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नजदीक बना हुआ था. इससे राजधानी में भी एक बार फिर लोग गर्मी की वजह से बेहाल हैं.

इसी के साथ प्रदेश में रात के तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. ज्यादातर शहरों में रात का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है. मंगलवार रात प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस फलौदी में दर्ज किया गया. विभाग के आंकड़ों के अनुसार फलोदी के रात के तापमान में 8.1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है.

वहीं, मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 20 जून से मानसून की शुरुआत भी हो जाएगी. ऐसे में 20 जून के बाद प्रदेश के तापमान में गिरावट होगी. साथ ही मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में इस बार मानसून पिछले साल की तुलना में अधिक बरसेगा.

मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में 21 जून तक के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक जालोर, सिरोही, जोधपुर, नागौर, पाली, टोंक, जयपुर, दौसा, डूंगरपुर, कोटा, उदयपुर, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, बांसवाड़ा, धौलपुर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, झालावाड़, करौली और सवाई माधोपुर में बादल गरजने और बिजली गिरने के साथ ही तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. मौसम विभागका मानना है कि इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश भी दर्ज की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details