जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने ई-पोस्टर जारी किया है. स्वच्छ संवाद कार्यक्रम के तहत यात्रियों को पैराशूट सामग्री से बने कैरी बैग भी वितरित किए गए. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जन्मदिवस के अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है.
बता दें कि इस अभियान के तहत स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए रेलवे प्रधान कार्यालय के कार्मिक विभाग ने ई-पोस्टर जारी किया है. इस अवसर पर जयपुर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छ संवाद दिवस मनाया गया. जिसमें एनजीओ की सहायता से स्टेशन पर सफाई और स्वच्छता पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा में रेलवे कर्मचारियों और आमजन को स्वच्छता के प्रति सजग रहने के लिए 5 एस पोस्टर का इलेक्ट्रॉनिक वर्जन जारी किया है. इस पोस्टर के माध्यम से स्वच्छता के लिए पांच प्रमुख बिंदुओं को दर्शाया गया है. जिसमें आवश्यक-अनावश्यक वस्तुओं का वर्गीकरण करने, वस्तुओं को सलीके से सही और उचित स्थान पर रखने की जानकारी दी गई. साथ ही अपनी वस्तुओं और स्थान को स्वच्छ रखने, सफाई के प्रति सदैव सुनियमित रहने को कहा गया.