राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उत्तर पश्चिम रेलवे की तरफ से स्वच्छता पखवाड़े के तहत किया गया जागरूक

उत्तर पश्चिम रेलवे में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसके तहत रेलवे प्रधान कार्यालय के कार्मिक विभाग की तरफ से ई-पोस्टर जारी किया गया. साथ ही स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किये गए.

north western railway, स्वच्छता पखवाड़ा

By

Published : Sep 19, 2019, 2:41 PM IST

Updated : Sep 19, 2019, 3:45 PM IST

जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने ई-पोस्टर जारी किया है. स्वच्छ संवाद कार्यक्रम के तहत यात्रियों को पैराशूट सामग्री से बने कैरी बैग भी वितरित किए गए. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जन्मदिवस के अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है.

उत्तर पश्चिम रेलवे ने मनाया स्वच्छता पखवाड़ा

बता दें कि इस अभियान के तहत स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए रेलवे प्रधान कार्यालय के कार्मिक विभाग ने ई-पोस्टर जारी किया है. इस अवसर पर जयपुर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छ संवाद दिवस मनाया गया. जिसमें एनजीओ की सहायता से स्टेशन पर सफाई और स्वच्छता पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा में रेलवे कर्मचारियों और आमजन को स्वच्छता के प्रति सजग रहने के लिए 5 एस पोस्टर का इलेक्ट्रॉनिक वर्जन जारी किया है. इस पोस्टर के माध्यम से स्वच्छता के लिए पांच प्रमुख बिंदुओं को दर्शाया गया है. जिसमें आवश्यक-अनावश्यक वस्तुओं का वर्गीकरण करने, वस्तुओं को सलीके से सही और उचित स्थान पर रखने की जानकारी दी गई. साथ ही अपनी वस्तुओं और स्थान को स्वच्छ रखने, सफाई के प्रति सदैव सुनियमित रहने को कहा गया.

यह भी पढ़ें. स्पेशल स्टोरीः सांसद 'दीया कुमारी' के 100 दिन का लेखा-जोखा

वहीं सफाई को अपनी आदत और अनुशासन में शामिल करने को कहा गया. जयपुर रेलवे स्टेशन पर 'सवाल जंक्शन', 'मेरी कहानी', 'इंडियन रेलवे' और 'जागो एक्सप्रेस' के माध्यम से प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के जरिए यात्रियों को भारतीय रेल से जुड़ी अपनी कहानी सुनाने के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही यात्रियों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक किया. इसके साथ ही पैराशूट सामग्री से बने कैरी बैग प्लेटफार्म पर वितरित किए गए. यात्रियों को प्लास्टिक कैरी बैग के स्थान पर ऐसे विकल्पों का उपयोग करने की सलाह दी गई.

Last Updated : Sep 19, 2019, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details