राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Supreme Court order: फोन सर्विलांस पर लेने के आदेश को रद्द करने पर लगाई रोक

सुप्रीम कोर्ट ने फोन सर्विलांस पर लेने के आदेश को रद्द करने पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने यह निर्देश राज्य सरकार की एसएलपी पर दिया है.

Supreme Court bans cancellation of order,  Supreme Court order
फोन सर्विलांस पर लेने के आदेश को रद्द करने पर लगाई रोक.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 15, 2023, 10:31 PM IST

जयपुर.सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें रेवेन्यू बोर्ड में भ्रष्टाचार मामले में फोन नंबर को सर्विलांस पर लेने लिए गृह सचिव की ओर से दिए आदेश को अवैध मानकर रद्द कर दिया था. इसके साथ ही एसीबी को निर्देश दिए थे कि वह रिकॉर्ड किए गए सभी मैसेज व रिकॉर्डिंग को नष्ट करे और इन्हें केस में पेंडिंग आपराधिक कार्रवाई में अमल में नहीं लिया जाए. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने मामले में पक्षकार शशिकांत जोशी को नोटिस जारी कर जवाब देने के लिए कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने यह निर्देश राज्य सरकार की एसएलपी पर दिया है.

राज्य सरकार की ओर से मामले में एएजी मनीष सिंघवी ने पक्ष रखा. राज्य सरकार ने एसएलपी में हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए कहा था कि गृह सचिव को भ्रष्टाचार के मामलों में फोन सर्विलांस पर लेने का आदेश देने का अधिकार है. इसके लिए एसीएस के आदेश की जरूरत नहीं है. इसके अलावा टेलीग्राफ एक्ट के तहत राज्य सरकार को यह अधिकार है कि वह भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों के लिए संबंधित लोगों के फोन को सर्विलांस पर लिया जा सकता है. वहीं फोन सर्विलांस पर लेने की अनुमति के आदेश को रिव्यू के लिए सीएस की कमेटी को देरी से भेजा था.

पढ़ेंः Rajasthan High Court: रेवेन्यू बोर्ड भ्रष्टाचार मामले में आरोपियों के फोन सर्विलांस पर लेने के आदेश अवैध, नष्ट करें सभी रिकॉर्डिंग

ऐसे में हाईकोर्ट के आदेश की क्रियांविति पर रोक लगाई जाए. मामले के अनुसार गृह सचिव ने अक्टूबर 2020 से मार्च 2021 तक तीन अलग-अलग आदेश जारी कर एसीबी को शशिकांत के दो मोबाइल नंबर और सह आरोपी सुनील शर्मा के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लेने की अनुमति दी थी. जिसे चुनौती देते हुए हाइकोर्ट को बताया गया था कि किसी भी व्यक्ति के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लेने के संबंध में भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम में प्रावधान कर रखे हैं. इसके तहत लोक आपात और लोक सुरक्षा के हित के आधार पर ही फोन सर्विलांस पर लिया जा सकता है, लेकिन इस मामले में कानूनी प्रावधानों की पालना नहीं की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details