जयपुर.राजस्थान विश्वविद्यालय में बनकर तैयार सेंट्रल लाइब्रेरी को शुरू करने की मांग (Rajasthan University Central Library) को लेकर शनिवार की शाम को छात्र धरने पर बैठे (Students sitting on dharna in Rajasthan University) गए. इससे पहले छात्रों ने विश्वविद्यालय में प्रदर्शन भी किया. ऐसे में छात्रों के उग्र प्रदर्शन के आशंका के बीच पुलिस प्रशासन ने एहतियातन विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार को बंद कर दिया. जिससे नाराज छात्रों ने गेट पर चढ़कर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही कुलपति को ज्ञापन सौंप सालों से बंद पड़ी लाइब्रेरी को अविलंब शुरू करने की मांग की.
छात्र नेता राहुल महला की अगुवाई में प्रदर्शन के बाद छात्र धरने पर जा बैठे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में महला ने कहा कि यूनिवर्सिटी में नए एडमिशन हो चुके हैं. प्रतियोगिता चल रही हैं. लेकिन आज यहां इंफ्रास्ट्रक्चर होने के बावजूद छात्र उसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. महला ने कहा कि इस संबंध में यूनिवर्सिटी प्रशासन को कई बार ज्ञापन सौंपा जा चुका है, लेकिन अब हम अनिश्चितकालीन धरने को मजबूर है.
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उन्हें जल्द उपयुक्त आश्वासन नहीं दिया गया तो वो आगे जेएलएन मार्ग को जाम कर प्रदर्शन करेंगे. महला ने कहा कि अगर उनकी बातों को अनसुना करने किया गया तो फिर वो यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार को भी बंद कर देंगे और यह द्वार तभी खुलेगा, जब लाइब्रेरी का उद्घाटन होगा.