राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: सरकारी स्कूल में चंदा मांग जाने पर विद्यार्थी ने जिला शिक्षा अधिकारी से की शिकायत

जयपुर के एक सरकारी स्कूल में टीसी लेने आए विद्यार्थी से 500 रुपये का चंदा लिया गया. जिसके बाद विद्यार्थी ने जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) से शिकायत कर दी है.

जयपुर के एक सरकारी स्कूल में चंदा मांग जाने पर विद्यार्थी ने जिला शिक्षा अधिकारी से की शिकायत

By

Published : Jul 9, 2019, 1:30 AM IST

जयपुर.झोटवाड़ा के शहीद मेजर आलोक माथुर राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में टीसी लेने आए विद्यार्थी से 500 रुपये का चंदा लेने का मामला सामने आया है. इस बात की शिकायत मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ने जांच शुरू कर दी है.

इस मामले में बताया जा रहा है कि अंकित ठठेरा ने इस साल स्कूल से बारहवीं उत्तीर्ण की है. वो जब टीसी लेने गया तो पहले तो टीसी के शुल्क के साथ चंदे के रूप में 500 रुपये की मांग की गई. उसने 500 रुपये देने से मना किया तो उसकी टीसी नहीं दी गई.

जयपुर के एक सरकारी स्कूल में चंदा मांग जाने पर विद्यार्थी ने जिला शिक्षा अधिकारी से की शिकायत

मजबूरन उसको 5 रुपये टीसी शुल्क और 500 रुपये चंदे के देने पड़े. स्कूल प्रशासन ने भी बकायदा दोनों की रसीद दी. विद्यार्थी ठठेरा दोनों रसीद लेकर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय पहुंच गया. उसने इस प्रकार जबरन स्कूल में 500 रुपये लेने का विरोध करते हुए लिखित शिकायत दी. इस मामले पर एडीईओ विकास ने कहा कि चंदे के 500 रुपये लेना गलत है, इस शिकायत की जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details