जयपुर. प्रदेश में 2018-19 में पूर्व बीजेपी सरकार ने जाते जाते युवाओं के लिए 1.25 लाख से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली थी लेकिन कई भर्तियां ऐसी है जिनकी परीक्षा तक नहीं हुई है, कुछ परीक्षाओं के परिणाम अटक गए तो वहीं 17 बड़ी भर्तियां ऐसी हैं जो किसी ना किसी कारण से अटकी हुई हैं. इन भर्तियों को करवाने वाली दोनों बड़ी एजेंसियांराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड और राजस्थान लोक सेवा आयोग शामिल है.
इनमें से 15,361 पदों की भर्तियों के लिए प्रतियोगी परीक्षा तो आयोजित हो गई, लेकिन अभ्यर्थी परिणाम का इंतजार कर रहे हैं.इसके अलावा 7,821 पदों की भर्तियों का परिणाम ही जारी नहीं हुआ और 7879 पदों की भर्तियों के लिए परिणाम तो जारी कर दिया गया, लेकिन नियुक्ति अटकी हुई है.इनके अलावा आरएएस भर्ती-2018 की मुख्य परीक्षा और एलडीसी भर्ती-2018 की दूसरे चरण की परीक्षा होना बाकी है. दोनों में ही कुल पदों की संख्या 12,272 है. आरएएस भर्ती-2016 के चयनित तो अभी नियुक्ति के लिए ही चक्कर काट रहे हैं.इनका मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.
देखिए सारी भर्तियों का हाल
इन भर्तियां का परिणाम जारी, लेकिन नियुक्ति अभी तक नहीं पर