जयपुर.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने गैंगरेप से आहत होकर आत्महत्या करने के मामले में प्रसंज्ञान लेते हुए बीकानेर पुलिस अधीक्षक से विस्तृत जांच रिपोर्ट तलब की है. इसके साथ ही प्राधिकरण की ओर से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर को कार्रवाई के आदेश दिए गए. प्राधिकरण ने यह आदेश प्रकरण में प्रकाशित समाचार पर कार्रवाई करते हुए दिए.
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष ने प्रकाशित समाचार पर प्रसंज्ञान लेते हुए प्राधिकरण को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इस पर राज्य प्राधिकरण ने बीकानेर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को निर्देश दिए गए. जिसकी पालना में बीकानेर विधिक सेवा प्राधिकरण ने त्वरित कार्रवाई कर पीड़ित परिवार से संपर्क किया और उन्हें महिला पैनल अधिवक्ता मुहैया करवाकर विधिक जानकारी दी गई.