जयपुर. इस बार की क्लैट परीक्षा में शहर के सौम्य ने पहला स्थान हासिल करते हुए दोहरी सफलता प्राप्त की है. इससे पहले वह एनएलयू दिल्ली की परीक्षा में भी पहले पायदान पर रहे थे. अपनी सफलता पर सौम्य का कहना है कि वह सोशल मीडिया से दूर रहकर लगातार मेहनत करते है.
क्लैट परीक्षा में जयपुर के सौम्य सिंह गुर्जर ने हासिल किया पहला स्थान
देश के प्रमुख 21 विधि विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए हुई क्लैट परीक्षा में लगातार तीसरी बार जयपुर के विद्यार्थियों ने पहला पायदान हासिल किया है. वहीं इस बार सौम्य सिंह गुर्जर ने इस परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है.
सौम्य ने बताया कि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी टेस्ट और क्लैट में अव्वल आने पर सोचा नहीं था. दोनों का पाठ्यक्रम समान होने के कारण अलग-अलग तैयारी की जरूरत नहीं पड़ी. एक ही तैयारी में दोनों परीक्षाएं पास कर ली. इस परीक्षा का परिणाम आने के बाद उनके परिवार में जश्न का माहौल देखने को मिला.
परिजन और रिश्तेदार इस खुशी में शामिल होने के लिए सौम्य को बधाइयां देने पहुंचे. सौम्य के पिता आरडी गुर्जर राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रोफेसर पद से सेवानिवृत है. उनकी माता सीमा भी प्रोफेसर है. वहीं इस परीक्षा में जयपुर से ही नवी रैंक पर अहसान अग्रवाल और दसवें स्थान पर ध्रुव जैन रहे है. परीक्षा का आयोजन एनएलयू उड़ीसा ने कराया था. यह परीक्षा 26 मई को आयोजित हुई थी. जयपुर से इस परीक्षा में कई अभ्यर्थियों ने बाजी मारी है.