जयपुर.राइट टू हेल्थ बिल को लेकर निजी अस्पतालों में हड़ताल जारी है. इस बीच सवाई मानसिंह मेडिकल हॉस्पिटल के रेजिडेंट चिकित्सकों ने भी निजी अस्पतालों को समर्थन देते हुए कार्य बहिष्कार कर दिया है. रेजिडेंट चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार के बाद सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं, हालांकि अस्पताल प्रशासन की ओर से वैकल्पिक व्यवस्थाएं की गई हैं.
सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट चिकित्सकों ने निजी अस्पतालों की हड़ताल को समर्थन दिया है. जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स के अध्यक्ष डॉ नीरज डामोर का कहना है कि निजी अस्पतालों के चिकित्सक राइट टू हेल्थ बिल की खामियों को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका आरोप है कि सरकार की ओर से कोई भी सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है. जिसके बाद राजस्थान के सभी निजी चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं अनिश्चित काल के लिए बंद कर दी है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज को दबाने कि सरकार कोशिश कर रही है, ऐसे में रेजिडेंट चिकित्सक निजी अस्पतालों के इस आंदोलन में शामिल हो रहे हैं. हालांकि, रेजिडेंट चिकित्सकों का कहना है कि यदि सरकार चिकित्सकों से वार्ता करने को तैयार होती है और उनकी मांगें सुनी जाती है तो यह हड़ताल खत्म हो सकती है.
पढ़ेंः जोधपुर में छुट्टी ने बढ़ाया मरीजों का दर्द, शुक्रवार को गणगौर पर रहेगा स्थानीय अवकाश
पढ़ेंःDoctors Strike Effect: जिला अस्पताल में व्यवस्था चरमराई, ओपीडी में लंबी कतार...मरीज परेशान