जयपुर.राजस्थान कानून व्यवस्था को लेकर चुनौती के मामले में सरकार इंटरनेट बंद करने को प्रमुख हथियार के रूप में इस्तेमाल करती आई है. हाल ही में थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान भी 3 दिनों तक प्रदेश के दर्जनभर जिलों में इंटरनेट पर रोक रही. इस दौरान राजधानी जयपुर में भी नेट बंद रखा गया. सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे के दरमियान नेट बंद होने की वजह से डिजिटल लाइफ स्टाइल पर आधारित कारोबार से लेकर जीवन शैली पर खासा असर देखा गया.
नेट बंद होने की वजह से एक तरफ ऑनलाइन पेमेंट नहीं हो सके, तो दूसरी ओर मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए होने वाला फूड डिलीवरी सिस्टम और कैब बुकिंग भी नहीं हो सकी. यहां तक कि इस तरह के कारोबार से जुड़े लोगों का व्यवसाय 3 दिनों तक बुरी तरह से प्रभावित हुआ. वहीं ऑनलाइन क्लासेज कर निर्भर रहने वाले छात्रों को भी नेट बंदी की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा. सरकार ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान किसी तरह की अनहोनी और गड़बड़ी की आशंका के बीच नेट बंदी का सहारा लिया था.
यह वर्ग हुआ नेट बंदी से प्रभावितः तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान नेटबंदी ने परेशानियों में इजाफा कर दिया. एक तरफ ऑनलाइन पेमेंट अटक गए तो दूसरी ओर विद्यार्थियों और आमजन को काफी दिक्कतें हुई. ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग सेवाएं,फूड डिलीवरी चेन और खुदरा कारोबार इस नेटबंदी से प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हुए. रोजमर्रा की जरूरत वाले पेट्रोल, फल-सब्जी, दूध-चाय, घरेलू सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक्स, बेकरी, बैंकिंग, इंश्योरेंस समेत अन्य कामकाज ऑनलाइन ही होते हैं. ऐसे में राजधानी जयपुर में ही रोजाना करीब 200 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ, यानी बीते 3 दिनों में 600 करोड़ से ज्यादा के व्यापार पर ऑनलाइन पेमेंट नहीं होने के कारण असर देखा गया.
इसे भी पढ़ें - Bharatpur Youth Burnt Alive Case: हरियाणा के नूंह के बाद भरतपुर के मेवात क्षेत्र में भी इंटरनेट बंद
बता दें कि उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड के बाद प्रदेश भर में नोटबंदी के दौरान व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा था. जयपुर व्यापार महासंघ ने हवाला दिया था कि प्रदेश में रोजाना ऑनलाइन पेमेंट नहीं होने की वजह से करीब 40 हज़ार करोड़ रुपए के कारोबार पर असर पड़ता है. व्यापारियों ने सरकार से नेट बंदी के विकल्प को तलाशने की मांग की है.
छोटे कारोबारियों पर पड़ा बड़ा असर -नकदी की कम प्रचलन के पीछे मौजूदा केंद्र सरकार के डिजिटल पेमेंट की नीति को बड़ा अहम माना जाता है. यही वजह है कि इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोग भी अब डिजिटल पेमेंट फैसिलिटी पर ही निर्भर हैं. ऐसे में शनिवार, रविवार और सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में इंटरनेट बंद होने के कारण पेमेंट का सिस्टम गड़बड़ा गया. इससे ग्राहकों के साथ-साथ कारोबारियों को भी परेशान होना पड़ा.