राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नए सत्र से राजस्थान के 252 कॉलेज में शुरू होंगे शॉर्ट टर्म कोर्स

252 सरकारी कॉलेज में नए शैक्षणिक सत्र से विद्यार्थियों के लिए शार्ट टर्म कोर्स शुरू होंगे. इन कोर्सेस को करने से युवाओं में पर्सनेलिटी डेवलपमेंट के साथ कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा.

By

Published : Mar 31, 2019, 5:34 PM IST

कॉलेज में शुरू होंगे शॉर्ट टर्म कोर्स

जयपुर. प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए अब एक अच्छी खबर है, जी हां प्रदेश के 252 सरकारी कॉलेज में नए शैक्षणिक सत्र से विद्यार्थियों के लिए शार्ट टर्म कोर्स शुरू होंगे. ताकि विद्यार्थी अपने रोजगार की शुरुआत कर सके. यह जानकारी कॉलेज आयुक्त प्रदीप बोरड़ ने दी है.प्रदेश में पहली बार सरकारी कॉलेज में व्यवसाहिक शार्ट टर्म कोर्स की शुरुआत होने जा रही है. आयुक्त प्रदीप बोरड़ ने बताया कि शार्ट टर्म कोर्स की तैयारी हो चुकी है. नए सत्र से इसकी शुरुआत की जाएगी वही इसका एमओयू राजस्थान स्टेट लाइवलीहुड डेवलपमेंट कारपोरेशन (आरएसएलडीसी) से दो तीन में फाइनल हो जाएगा.

नए सत्र से कॉलेज में शुरू होंगे शॉर्ट टर्म कोर्स

इन कोर्सेस को शुरु करने का मकसद युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते खोलना है. कॉलेज प्रशासन का मानना है की ऐसा करने से रोजगार बढ़ेगा. कॉलेज में अक्सर विद्यार्थियों की उपस्थिति कम रहती है क्योंकि कॉलेज में आने के बाद विद्यार्थी या तो घर के बिज़नेस में लग जाता है या फिर किसी नौकरी में, इन सबको देखते हुए विभाग अब नए सत्र से विद्यार्थियों के लिए तीन से चार महीनों का शार्ट टर्म कोर्स शुरू करने जा रहा है.

कॉलेज में 30 से भी ज्यादा शार्ट टर्म कोर्स पढ़ाए जाएंगे जिसमें स्किल डेवलपमेंट, कंप्यूटर, टूरिज्म, एग्रीकल्चर, मार्केटिंग जैसे कोर्स शामिल रहेंगे.पढ़ाई के साथ साथ एकस्ट्रा कोर्स में पढ़ाई करने से युवाओं में किताबी पढ़ाई से अलग और भी कई तरह के स्किल्स डेवलप होंगे जिससे काफी हद तक युवाओं को अपनी पढ़ाई पूरी करते ही नौकरी के लिए इंटरव्यू देने में भी आसानी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details