जयपुर.राजधानी जयपुर स्थित विद्याधर नगर स्टेडियम में 20 जनवरी से सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा. यह भर्ती रैली 31 जनवरी तक आयोजित की जाएगी. इसके आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रहीं हैं. इससे संबंधित विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. जिला प्रशासन की ओर से अभ्यर्थियों के लिए मेडिकल, पानी आदि की व्यवस्था भी की जा रही है.
यह सेना भर्ती प्रदेश के सभी जिलों के लिए आयोजित होगी. पहले दिन 20 जनवरी को हनुमानगढ़, बीकानेर, श्रीगंगानगर, झुंझुनू और चूरू जिले के लिए भर्ती रैली का आयोजन होगा. जबकि 29 जनवरी को जयपुर और सीकर के अभ्यर्थियों के लिए भर्ती का आयोजन किया जाएगा. 30 और 31 जनवरी को अभ्यर्थियों का मेडिकल कराया जाएगा. सेना भर्ती में 25 और 26 जनवरी को अवकाश रहेगा. इसके लिए अब तक 16 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं.
पढ़ें. Army Day 2023: सेना के आधुनिक हथियार, बोफोर्स तोप, हैंड ग्रेनेड व ट्रैकिंग सिस्टम देखकर दंग रह गए लोग
अभ्यर्थियों को लाने होंगे ये दस्तावेज :जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि सेना भर्ती रैली मे शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को पूर्ण दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा. अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड की दो प्रतियां, स्वंय की 20 पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक दस्तावेज, आधार कार्ड, शपथ पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, विद्यालय से जारी चरित्र प्रमाण-पत्र लाना होगा.
इसके साथ ही अभ्यर्थियों को पुलिस की ओर से जारी चरित्र प्रमाण-पत्र, अविवाहित होने के प्रमाण-पत्र, सरपंच अथवा नगर सेवक की ओर से जारी निवास प्रमाण-पत्र, बैंक अकांउट का विवरण, पैन कार्ड, टीकाकरण प्रमाण-पत्र, नो क्लेम सर्टिफिकेट, विद्यालय की ओर से जारी स्थानांतरण प्रमाण-पत्र के साथ साथ एनसीसी प्रमाण-पत्र, खेल प्रमाण-पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस आदि संबंधित मूल दस्तावेज मय फोटोकॉपी प्रतियों के साथ उपस्थित होना होगा.