बीजेपी करेगी सचिवालय का घेराव... जयपुर. ’नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान के तहत बीजेपी की ओर से सचिवालय का घेराव कल यानी मंगलवार को होगा. सोमवार को पार्टी मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने दावा किया कि इस रैली में लाखों की संख्या में लोग आएंगे. यह सचिवालय घेराव शांतिपूर्ण तरीके से होगा, लेकिन फिर भी सरकार हर बार की तरह अगर दमनकारी नीति अपनाती है, तो हम लाठी भी खाने को तैयार हैं और गोली भी खाने को तैयार है, लेकिन जनता की आवाज भारतीय जनता पार्टी मजबूती के साथ उठाती रहेगी.
न लाठी का डर, न गोली का डरः सीपी जोशी ने कहा कि सरकार के इस कुशासन के खिलाफ 16 जुलाई को ’नहीं सहेगा राजस्थान अभियान’ की शुरुआत जयपुर के बीलवा से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की थी. इस अभियान के तहत बीजेपी ने भ्रष्टाचार, पेपर लीक, कर्जमाफी, महिला और दलित अत्याचार, कानून व्यवस्था, तुष्टिकरण सहित कई मुद्दों को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदेश भर में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.
पढ़ें:नहीं सहेगा राजस्थान अभियान : 1 अगस्त को जयपुर में सचिवालय को घेरेंगे भाजपाई, BJP बोली- पांचों दिशाओं से आएंगे कार्यकर्ता
15 दिन तक चले इस अभियान का समापन राजधानी जयपुर में बड़े स्तर पर सचिवालय का घेराव के साथ होगा. जोशी ने कहा कि बीजेपी हर बार की तरह शांतिपूर्ण तरीके से अपना यह विरोध प्रदर्शन दर्ज कराएगी, लेकिन फिर भी गहलोत सरकार अगर हर बार की तरह इस बार भी लाठी बरसाना चाहेगी, तो बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता प्रदेश की आम आवाम के लिए लाठी और गोली खाने के लिए भी तैयार रहेगा, लेकिन ’नहीं सहेगा राजस्थान’.
पढ़ें:बीजेपी का अगले पांच दिन तक हल्ला बोलः कांग्रेस विधायकों के घरों पर थाली नाद, वाहन रैली से भी जताएंगे विरोध
आएंगे बड़े नेताःचुनावी साल में बड़े स्तर पर इस अभियान का समापन सचिवालय घेराव के साथ किया जाएगा, जिसमें बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे. सचिवालय घेराव से पहले बीजेपी मुख्यालय के बाहर पार्टी के तमाम बड़े नेताओं के भाषण होंगे, उसके बाद रैली के रूप में तमाम नेता और कार्यकर्ता सचिवालय का घेराव करने के लिए कूच करेंगे. जोशी ने दावा किया कि इस सरकार के खिलाफ ये अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन होगा. सरकार के खिलाफ लाखों लोग सड़कों पर होंगे. चारों दिशाओं से प्रदेशभर से लाखों लोग सरकार को विदाई देने जयपुर पहुंचेंगे.