चौमूं (जयपुर). राजधानी के चौमूं कस्बे में अवैध कोचिंग संस्थान खोले गए हैं. शहर के कम जगहों वाली गलियों में भी कोचिंग संस्थानों का संचालन हो रहा है. शहर में संचालित हो रही एक भी कोचिंग संस्थान के पास फायर एनओसी नहीं है. बताया जा रहा है, कि चौमूं शहर में 50 से ज्यादा अवैध कोचिंग संस्थानों का संचालन हो रहा है.
शहर के धोली मंडी और थाना मोड़ पर सभी कोचिंग संस्थान धड़ल्ले से चल रही हैं. इनके खिलाफ कोई कारवाई करने वाला नहीं है. नगर पालिका प्रशासन ने सर्वे की कारवाई शुरू की और 3 दिन में फायर एनओसी लेने के निर्देश दिए हैं.